Subscribe To
नई पेयजल लाईन से क्षेत्रवासियों को मिलेगी पानी की किल्लत से निजात : अनिरूद्ध भाटी अमृत योजना के माध्यम से कैलाश गली में नई पेयजल लाईन डालने के कार्य का क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी एवं युवा भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी ने नारियल फोड़कर किया शुभारम्भ हरिद्वार, 18 सितम्बर। ( गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की पहल पर अमृत योजना के माध्यम से उत्तरी हरिद्वार स्थित कैलाश गली में नई पेयजल लाईन डालने के कार्य का शुभारम्भ क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी एवं युवा भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि तीर्थनगरी को विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त करना व मूलभूत सुविधाओं का विस्तार भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। कैलाश गली में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की पहल पर अधिक क्षमता वाली नई पेयजल लाईन डाली जा रही है। इस पेयजल लाईन से क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि कैलाश गली दो वार्डों को जोड़ती है। इस नई पेयजल लाईन का लाभ वार्ड नं. 3 व वार्ड नं. 4 के क्षेत्रवासियों को मिलेगा। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि अपने कार्यकाल में मैंने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से अनुरोध कर पुरानी दो इंच की पाईप लाईन के स्थान पर 6 व 4 इंच की नई पाईप लाईन समूचे वार्ड में अमृत योजना के माध्यम से डलवाने का कार्य किया है। वार्ड नं. 4 से भाजपा प्रत्याशी रहे युवा भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि नई पेयजल लाईन के कार्य से क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से क्षेत्रवासी गली में नई पेयजल लाईन डालने की मांग कर रहे थे। क्षेत्रवासियों की मांग पर में सकारात्मक कदम उठाते हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा अमृत योजना के माध्यम से यह कार्य प्रारम्भ करवाया गया है। निसंदेह इससे कैलाश गली व आस-पास के क्षेत्रों को सुचारू रूप से पानी की निर्बाध आपूर्ति हो सकेगी। पूर्व सभासद डॉ. प्रेमप्रकाश सतलेवाल व व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा ने पेयजल लाईन के कार्य हेतु शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंत्री पीआरओ मोहित प्रजापति, वार्ड अध्यक्ष विनोद गिरि, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, डॉ. प्रेमप्रकाश सतलेवाल, व्यापारी नेता ललित सचदेवा, दीपक चौहान, हरीश अरोड़ा, विकास शर्मा, बूथ अध्यक्ष अश्वनी तिवारी, पवन पाण्डेय, रूपेश शर्मा, भारत नन्दा, सोनू पंडित, दिनेश शर्मा, हरीश शर्मा, मुकुल झा, गौरव सामंत, सीताराम बडोनी, अश्विनी विश्नोई, आयुष सती, उदयभान, अशोक विश्नोई, विशाल सहगल, बूथ महामंत्री नीलम गोस्वामी, बूथ उपाध्यक्ष अंकिता मल्होत्रा, उमेश तिवारी, राहुल भारद्वाज, राम राजपूत, विवेक शर्मा आदि समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Featured Post
निशांत शर्मा के संयोजन में लगा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर
वरिष्ठ समाजसेवी निशांत शर्मा के संयोजन में आयोजित किया गया स्वास्थ्य परीक्षण चि...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment