**नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट( इंडिया उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी में हरिद्वार के दो पत्रकारों को मिला स्थान *** काशीराम सैनी बने प्रदेश उपाध्यक्ष, विकास कुमार झा को मिली प्रदेश कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी हरिद्वार।29 सितम्बर ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भारत में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) इकाई उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी में हरिद्वार के दो पत्रकारों का भी चयन किया गया है । हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार काशीराम सैनी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विकास कुमार झा को जिला कोषाध्यक्ष का पदभार मिला है। दोनों पत्रकारों के चयन पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इकाई हरिद्वार के सदस्यों ने हर्ष जताया है । बताया गया कि नई कार्यकारिणी में हरिद्वार के अन्य पत्रकारों के भी शामिल होने की संभावना है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया इकाई उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी* ने उत्तराखंड प्रदेश में एनयूजे के संगठन की मजबूती के लिये अपनी प्रांतीय टीम का गठन शुरू करते हुये *एनयूजे-आई की उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी हेतु पंजाब केसरी के उत्तराखंड प्रभारी व वरिष्ठ पत्रकार तथा हल्द्वानी प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय तलवार को प्रदेश का वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार काशीराम सेनी को प्रदेश उपाध्यक्ष तथा हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार, विकास झा को प्रदेश कोषाध्यक्ष* मनोनीत किया है। इस मौके पर जोशी ने कहा कि कुमायूँ व गडवाल मंडलो के के सक्रिय व कर्मठ पत्रकारो को संगठन में सम्मान देकर सबका साथ, सबका विश्वास की नीति के साथ शासन-प्रशासन व पत्रकारो के बीच सेतु का काम करते हुये पत्रकार हितों हेतु उत्तराखंड में आदर्श तरीके से कार्य किये जायेंगे। उपरोक्त के मनोनयन पर *पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, प्रदेश महामंत्री सुशील त्यागी, प्रदेश संरक्षक अविकल थपलियाल, संरक्षक तारा चंद्र गुर्रानी, नैनीताल के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी* ने बधाई देते हुए सभी पदाधिकारीयो से आशा व्यक्त की कि प्रदेश में एनयूजे, आई के सिद्धांतों के अनुरूप संगठन को मज़बूती प्रदान करेंगे। फ़ोटो-विकास झा, काशीराम सैनी।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विद्वत जनों को किया गया सम्मानित

हरिद्वार 23 दिसंबर श्रीहरिसदनम् ओम विहार ज्वालापुर हरिद्वार में कन्या सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा की गई, जिसमें उत्तराखंड संस...