Subscribe To
*ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का सदस्य अभियान का शुभारंभ।* *समस्त मध्यम व्यापारियों का सर्वे कराकर दस लाख की कर्ज़ के रूप में सहायता राशि लोन प्रक्रिया के माध्यम से व्यापारियों को दें राज्य सरकार: संजय चोपड़ा* *हरिद्वार 27 सितंबर* (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा गोविंद भवन स्थित कार्यलय पर समाजिक दूरी के साथ व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर संगठन के सदस्य अभियान का शुभारंभ किया। सदस्य अभियान के उपरांत गोविंद भवन प्रांगण में व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी नेता आलोक मिश्रा ने की, संचालन व्यापारी नेता गंगा शरण चंदेलिया ने किया। बैठक में निर्णय लिया कि 4 सप्ताह तक ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का सदस्य अभियान जारी रहेगा साथ ही व्यापारियों की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ईमेल द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया, ज्ञापन में मांग की उत्तराखंड राज्य में गुजरात की तर्ज़ पर उत्तराखंड व्यापार आयोग का गठन किया जाए, ज्ञापन में यह भी मांग की कोविड-19 की वैश्विक महामारी के चलते व्यापारियों का व्यापार पूर्ण रूप से चोपट हो चुका है इसके दृष्टिगत उत्तराखंड के सभी समस्त मध्यम व्यापारियों को राज्य सरकार की और से दस लाख की सहायता राशि कर्ज़ के रूप में लोन प्रक्रिया के माध्यम से दी जाए व ज्ञापन में यह भी मांग की व्यापारियों की आर्थिक तंगी के दृष्टिगत बिजली, पानी के बिल, व बच्चो की स्कूल फीस एक वर्ष 2020 की माफ की जाएं। इस अवसर पर ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कोविड-19 की वैश्विक महामारी की वजह से उत्तराखंड चारधाम यात्रा का विधिवत रूप से संचालन ना होने के कारण समस्त व्यापारी वर्ग आर्थिक तंगी से गुज़र रहा है, इसके दृष्टिगत राज्य सरकार को चाहिए की समस्त मध्यम व्यापारियों का सर्वे कराकर दस लाख की कर्ज़ के रूप में सहायता राशि लोन प्रक्रिया के माध्यम से दी जाए ताकि व्यापारी वर्ग उत्तराखंड राज्य में आत्मनिर्भरता की और बढ़ सके। चोपड़ा ने यह भी कहा राज्य सरकार को गुजरात राज्य की तर्ज़ पर उत्तराखंड में व्यापार आयोग का गठन किया जाना चाहिए ताकि छोटा-बड़ा व्यापारी व्यापार आयोग के माध्यम से अपनी पीड़ा व अपनी समस्या का निदान कर सके। बैठक की अध्यक्षता कर रहे व्यापारी नेता आलोक मिश्रा ने कहा उत्तराखंड राज्य में पर्यटन उद्योग ही एक मात्र ज़रिया है जिसके माध्यम से व्यापारी अपनी आजीविका को संचालित करता चला आ रहा है आज कोविड-19 से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है तो मध्यम वर्ग का व्यापारी है जिसे मदद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है और अपने व्यापार को पूर्ण रूप से संचालित करने में बहुत सी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। इसी लिए राज्य सरकार को वर्ष 2020 के बिजली, पानी के बिलों के साथ सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की एक वर्ष की फीस माफ किया जाना न्यायसंगत होगा। ऑल इंडिया व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक को संबोधित करते वरिष्ठ व्यापारी नेता विजय भंडारी, गिरीश भाटिया (बंटी), उमेश पालीवाल, मोहित गर्ग, राजेश खुराना, संजय बंसल, हरीश भाटिया, राजेश अरोड़ा, श्रवण गुप्ता (पप्पी), हितेश कोठियाल, संजय भारद्वाज, रवि अरोड़ा, कौशल मित्तल, अजय सडाना, नितिन त्यागी, विवेक त्यागी, संदीप गुप्ता, अरविंद अरोड़ा, आरएस रतूड़ी, कुंवर मण्डवल, रंजीत रावत आदि ने संबोधित किया।
Featured Post
विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन
* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment