पैसा कमाने में व्यस्त माता-पिता सावधान कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल जी ने एसआईटी का गठन किया है। क्यों किया है? विकास दुबे से जुड़े किसी मामले के लिए नहीं। वरन यह जाँचने के लिए कि आखिर क्या कारण है कि कम उम्र की हिन्दू लड़कियां शांतिप्रिय युवकों के जाल में फंस कर पहले अनिवार्य रूप से अपना धर्म परिवर्तन कर रहीं तथा उसके बाद निक़ाह भी कर रहीं ! हाय यह कैसा प्रेम है जो बिना धर्म परिवर्तन के मानता ही नहीं ! कानपुर के केवल एक ही कॉलोनी से 5 हिन्दू लड़कियों के द्वारा ऐसा किये जाने के मामले सामने आए हैं तथा बगल के जाजमऊ से दो मामले। यानी कुल 7 मामले महज एक महीने में ! और सबसे आश्चर्यजनक बात कि सभी सातों मामलों में मोडस ऑपरेंडी बिल्कुल एक जैसा ही है। सातों लड़के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से हैं। बावजूद इसके इन सभी ने अपनी-अपनी प्रेमिकाओं पर पानी की तरह पैसे बहाएं ताकि ये सभी लड़कियां इनके जाल में फंस जाएं, हुआ भी वही। इन युवकों ने इन सभी मूर्ख लड़कियों को चार पहिया गाड़ियों पर घुमाया, महंगी जगहों पर ले गए, महंगे मॉल्स में फिल्में दिखायीं। इन लड़कियों के तमाम महंगे शौक़ पूरे किए, नतीजा यह सभी लड़कियां इन पर मर मिटी ! जब इन युवकों को यह लग गया कि यह सभी मूर्ख लड़कियां इनकी ग्रिप में आ गयी हैं, तब इन सबने इन लड़कियों का ब्रेन वाश करना शुरू किया। इनके अभिभावकों के प्रति इनके दिमाग में कूड़ा भरना शुरू किया। इस प्रकार कच्ची उम्र की इन मूर्ख लड़कियों को बरगलाना आसान था। फिर जब एक बार यह लड़कियां पूरी तरह इनके जाल में आ गयीं तो फिर धर्म परिवर्तन तो होना ही था। फिर हुआ निक़ाह। तभी कानपुर की शालिनी यादव भी फ़िज़ा फ़ातिमा बनी फैसल से निक़ाह के पहले ! अब जब इन लड़कियों के बेहद लापरवाह अभिभावकों को होश आया तो ये लोग पहुँचे पुलिस के पास। केस भी हुआ। पर आश्चर्यजनक रूप से इन आर्थिक रूप से कमजोर युवकों ने खुद के लिए बेहद महँगे वकीलों की व्यवस्था भी कर ली ! अतः पुलिस अब यह जाँच करेगी कि आखिर जब ये युवक आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं तो इनके पास इतने पैसे कहाँ से आ रहे? कौन इन सबकी फंडिंग कर रहा ? क्या कोई संगठित गिरोह इन सबके पीछे है ? खैर जो भी हो, हम सब सिकुलरों को इससे क्या ! जय हिंद-जय भारत


No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री महंत हरी गिरी महाराज ने प्रयागराज में किया दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ

प्रयागराज 25 दिसंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्त...