Subscribe To
*ऋषिकेश लघु व्यापार एसो. की महानगर इकाई का गठन।* *ऋषिकेश। (दीपक पंत संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) ऋषिकेश के लघु व्यापारियों को नही मिल पा रहा है प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना का लाभ: संजय चोपड़ा* *ऋषिकेश* के रेडी पटरी, हाथ ठेली, फेरी टोकरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संगठित करने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने ऋषिकेश लघु व्यापार एसो. स्थानीय इकाई का विस्तार करते हुए महा नगर अध्यक्ष प्रवीण सिंह, महा सचिव राम बिहारी प्रजापति, कोषाध्यक्ष अनुपम पोपलि, देहरादून जिला संयोजक राहुल पाल, प्रदेश सचिव राम कुमार गुप्ता सहित सभी पद अधिकारियों को मनोनीत कर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने घाट रोड, बड़ा बाजार स्थित प्रांगण में ऋषिकेश महा नगर अध्यक्ष सहित सभी पद अधिकारियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के उपरांत सामाजिक दूरी के साथ सभा आयोजित की गई, सभा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा, सभा की अध्यक्षता उत्तराखंड जन विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने की, वशिष्ठ अथिति प्रदेश उपाध्यक्ष सतबीर पाल, पूर्व सभासद रामकृपाल गौतम, कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक राहुल पाल ने किया। इस अवसर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा ऋषिकेश के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को नही मिल पा रहा है प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना का लाभ, (ऋषिकेश) नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से उचित स्थानों पर वेंडिंग जोन नही बनाये गए है और राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार फेरी समिति का गठन न्यायसंगत रूप से नही किया गया है। फेरी समिति में 40% रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्मलित किया जाना था लेकिन (ऋषिकेश) नगर निगम प्रशासन द्वारा आनन-फानन में फेरी समिति का गठन किया जाना औचित्यपूर्ण नही है क्योंकि रेडी पटरी के लघु व्यापारियो के संगठनों के प्रतिनिधियों को भागीदारी के साथ फेरी समिति का गठन किया जाना चाहिए था लेकिन (ऋषिकेश) नगर निगम प्रशासन द्वारा जो फेरी समिति का गठन किया गया है, वह राज्य फेरी नीति नियमावली के विपरीत है, पुनः इस फेरी समिति को भंग कर नई फेरी समिति का गठन किया जाना चाहिए जिसमे लघु व्यापारियों के प्रतिनिधियों को पूर्ण रूप से शामिल कर फेरी समिति की बैठकों के माध्यम से राज्य फेरी समिति नियमावली को क्रियान्वयन किया जा सके। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सतबीर पाल, रामकृपाल गौतम ने संयुक्त रूप से कहा कि ऋषिकेश की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए ऋषिकेश रेलवे स्टेशन, घाट रोड, ऐम्स के नज़दीक यात्रा बस अड्डा अन्य पार्किंग स्थलों के नज़दीक के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वेंडिंग जोन में स्थापित किया जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तराखंड जन विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा भारत सरकार के संरक्षण में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युद्धस्तर पर योजनाए बनाई जा रही है वहीं (ऋषिकेश) नगर निगम के लचर कार्यशैली की वजह से सम्पूर्ण ऋषिकेश क्षेत्र के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का सर्वे किया जाना चाहिए ताकि कोविड-19 की महामारी की वजह से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उनके मौलिक अधिकार व उनके रोज़गार सुनिश्चित किये जा सके। लघु व्यापार ऐसी. की सभा मे योगेश शर्मा, अभिषेक अरोड़ा, संजीव कुमार, अरुण कुमार, अजय चौधरी, सुनील कुमार, गणेश रावत, विपुल धीमान, अनिल कुमार, सुररेन्द्र तिवारी, अरुण बिष्ट, राहुल गुप्ता, सुभाष गुप्ता, मुन्ना लाल प्रजापति, अनूप पोपलि, राम बिहारी, बलराम सिंह, सशिकान्त, उमा देवी, गीता वर्मा, सीमा गुप्ता, बाला रावत, सुमित्रा देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Featured Post
बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा
तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी हरिद्वार ...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
No comments:
Post a Comment