Subscribe To
*रुड़की नगर निगम सभागार में मेयर गौरव गोयल की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमेटी का आयोजन।* *नगर निगम प्रशासन को इच्छाशक्ति के साथ रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को संरक्षित करने होगा: संजय चोपड़ा* *रुड़की* 26 सितम्बर (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली को रुड़की नगर निगम क्षेत्र में लागू करने की उद्देश्यों की पूर्ति के लिए नगर निगम सभागार में रेडी पटरी के संगठनों को आमंत्रित कर टाउन वेंडिंग कमेटी का आयोजन किया गया। बैठकी की अध्यक्षता रुड़की नगर निगम मेयर गौरव गोयल ने की तथा संचालन नगर निगम आयुक्त नूपुर वर्मा ने किया, बैठक में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने रुड़की के रेडी पटरी वालो का प्रतिनिधित्व करते हुए रुड़की समस्त नगर निगम क्षेत्र में वेंडिंग जोन, हॉकिंग जोन स्थापित किये जाने व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को 10-10,000 की सहायता राशि देने का लक्ष्य निर्धारित किये जाने का प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर रुड़की नगर निगम मेयर गौरव गोयल ने कहा भारत सरकार व राज्य सरकार की रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर नगर निगम क्षेत्र में क्रियान्वयन किये जाने को लेकर तेज़ी से सभी संबंधित अधिकारियों को कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा शीघ्र ही 4 सप्ताह के भीतर पूर्व से निर्धारित चिन्हित तीन वेंडिंग जोन जिन में लगभग ढाई सौ से तीन सौ रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित कर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को 10-10,000 की कर्ज़ राशि के रूप में सहायता प्रदान की जाएगी इन विषयों से संबंधित नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि रेडी पटरी के लघु व्यापारियों से आपसी संतुलन बनाकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ दिलाने के लिए संजीदा से कार्य करें। टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में सदस्य के रूप में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा रुड़की समस्त नगर निगम क्षेत्र में पाँच से छः हज़ार लघु व्यापारी है जो दिन- प्रतिदिन फ्रूट- सब्ज़ी रेडीमेड इत्यादि कारोबार के साथ अपने व्यापार को संचालित करते चले आ रहे है, कोविड-19 की वैश्विक महामारी में लॉकडाउन अवधि के दौरान सबसे ज़्यादा रेडी पटरी के लघु व्यापारी प्रभावित हुए है जिन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा रुड़की नगर निगम प्रशासन यदि इच्छाशक्ति के साथ इसी प्रकार से गरीबी स्वरोजगार को संरक्षित करता है तो आने वाले समय मे रेडी पटरी के लघु व्यापारी उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के तहत योजनाबद्ध तरीके से अपने कारोबार संवैधानिक रूप से संचालित कर सकेंगे। टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक के उपरांत वेंडिंग जोन डिज़ाइन करने वाली तीन सॉफ्टवेयर संस्थाओं द्वारा तैयार किये गए दुकानों के नमूने का निरक्षण किया गया। टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, परियोजना अधिकारी करण मल्होत्रा, टाउन वेंडिंग सदस्य विनोद कुमार, सूरज पवार, जमशेद खान, अफजल अहमद, एसएसआई बीएस चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Featured Post
स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित
हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment