सड़क दुर्घटना में तीन गायों की मौत क्षेत्रीय पार्षद ने नगर निगम व केआरएल की टीम को घटना स्थल पर बुलाकर तीन गायों के शव को राष्ट्रीय राजमार्ग से उठवाकर करवाया अंतिम संस्कार हरिद्वार, 25 सितम्बर। (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) विगत देर रात्रि मुखिया गली से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग पुराना आरटीओ तिराहा के पास अज्ञात वाहन ने तीन गायों को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुछ देर तड़पने के पश्चात तीन गायों की मौत हो गयी। प्रातःकाल ही क्षेत्रवासियों ने घटना की जानकारी स्थानीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी को दी। अनिरूद्ध भाटी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थानीय निवासियों व सफाई कर्मियों के सहयोग से गायों के तीनों शवों को राष्ट्रीय राजमार्ग के बीचों बीच से किनारे करवाया तथा इस दुखद घटना की जानकारी नगर निगम के सफाई निरीक्षक विकास छाछर व केआरएल के क्षेत्रीय प्रभारी मनोज गिरि को दी। पार्षद अनिरूद्ध की सूचना पर सफाई निरीक्षक विकास छाछर, सफाई नायक सुभाष खेरवाल व केआरएल की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर क्रेन व लोडर के माध्यम से तीनों गायों के शवों को सड़क से हटाकर अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया। पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि स्थानीय निवासियों ने उन्हें सूचना दी कि देर रात्रि दूधाधारी तिराहे पर एनएचएआई के निर्माणाधीन फ्लाई ओवर में लगे अज्ञात वाहनों की जोरदार टक्कर से उनकी आंख खुल गयी, जब उन्होंने घरों से बाहर निकलकर देखा तो निर्माण सामग्री लिये जा रहे ड्रम्पर व ट्रैक्टर ट्रॉली गायों को कुचलकर आगे जा रहे थे। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस व नगर निगम प्रशासन को सूचित कर दिया है तथा क्षेत्र में भी स्थानीय निवासियों को अवगत कराया गया है कि तीन गायों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षदों ने कुछ दिन पूर्व ही नगर निगम में आवारा पशुओं की धर-पकड़ के लिए ज्ञापन दिया था यदि ज्ञापन का संज्ञान लेकर आवारा पशुओं की पकड़ हेतु अभियान चलाया जाता तो तीन गायों की जान बच सकती थी। मृत गायों को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाने व उनके अंतिम संस्कार के कार्य में नीरज शर्मा, अमित गुप्ता, दिनेश शर्मा, सोनू पंडित व नगर निगम की टीम ने सहयोग प्रदान किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...