Subscribe To
सीवर व पेयजल लाईनों की दुर्दशा नहीं की जायेगी बर्दाश्त : अनिरूद्ध भाटी क्षेत्रीय पार्षद के नेतृत्व में मुखिया गली, आदर्श नगर के निवासियों ने खड़खड़ी पुलिस चौकी में लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार के खिलाफ तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग हरिद्वार, 29 सितम्बर।(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में भूमिगत विद्युत लाईन के कार्य के पश्चात सड़कों की मरम्मत कर रहे लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार की लापरवाही के चलते पानी व सीवर की लाईन निरन्तर क्षतिग्रस्त हो रही हैं जिस कारण आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने लोक निर्माण विभाग व जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ नाराजगी जताते हुए खड़खड़ी पुलिस चौकी में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। खड़खड़ी पुलिस चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कण्डारी को तहरीर सौंपते हुए क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि विगत कुछ समय से लोक निर्माण विभाग ठेकेदार के माध्यम से उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में सड़कों की मरम्मत का कार्य कर रहा है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही व ठेकेदार की हठधर्मिता के चलते विगत सप्ताह में अनेक स्थानों पर जेसीबी व डम्पर ने पानी व सीवर लाईन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। अनेक बार मरम्मत कराने के बावजूद भी ठेकेदार की लापरवाही से पानी व सीवर की लाईन बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है जिस कारण जहां क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है वहीं बहता हुआ पानी जहां सीवर लाईन को ओवर फ्लो कर रहा है साथ ही जगह-जगह पानी भरने से डेंगू जैसी संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना बनी हुई है। पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान व गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों को अवगत कराया है, साथ ही खड़खड़ी पुलिस चौकी में तहरीर देकर क्षतिग्रस्त लाईनों की मरम्मत करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है। मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा ने कहा कि आदर्श नगर, मुखिया गली में पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने से अनेक घरों व धर्मशालाओं के निचले तल में पानी भर गया है। साथ ही सीवर लाईन भी ओवर फ्लो हो रही है जिसके चलते क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि लोक निर्माण विभाग व जल संस्थान में तालमेल के अभाव का खामियाजा क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ रहा है। जल संस्थान ने यदि शीघ्र ही क्षतिग्रस्त लाईनों की मरम्मत नहीं की तो शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से भंेट कर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जायेगी। भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग का ठेकेदार सड़क मरम्मत के कार्य में लापरवाही बरत रहा है उसकी जेसीबी से बार-बार पानी व सीवर की लाईनें क्षतिग्रस्त हो रही है, निष्काम सेवा ट्रस्ट के सामने, मुखिया गली के सामने व वैदिक मोहन आश्रम के सामने क्षतिग्रस्त पेयजल लाईनों के चलते क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कण्डारी ने तहरीर प्राप्त करते हुए इस संदर्भ में उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर तहरीर सौंपने वालों में मुख्य रूप से नीरज शर्मा, सूर्यकान्त शर्मा, अमित गुप्ता, राजेन्द्र यादव, हीराबल्लभ पुनेठा, भागीरथ प्रजापति, प्रदीप शर्मा, प्रीत सिंह, रूपेश शर्मा, मनवीर सिंह साहू, विपिन प्रित सिंह, हेमनारायण अग्रवाल, सुनील सैनी, पुनीत बजाज, प्रकाशवीर, महेश सैनी, सतीश यादव, सोनू पंडित, किरणपाल प्रजापति, मुकुट प्रजापति, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, विशाल गुप्ता, आदर्श पाण्डे, हंसराज आहूजा, दिनेश शर्मा, सुखेन्द्र तोमर, आशू आहूजा समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Featured Post
सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा
हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024 महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
No comments:
Post a Comment