ट्रांसपोर्टर संगठनो ने किया उत्तराखंड सरकार का आभार। हरिद्वार 18 सितम्बर वीरवार को देहरादून में हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने राज्य मे माल परिवहन करने वाले वाहनों एवं स्कूल बसों के लिए 3 माह के लिए रोड टैक्स माफ करने की घोषणा की है। जिसका ट्रासपोर्ट संगठनो ने स्वागत किया है। आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सरदार डी एस मान ने सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि लाक डाउन के चलते ट्रांसपोर्ट व्यवसाय घोर संकट के दौर से गुजर रहा था, सरकार की इस घोषणा से ट्रांसपोर्टरो को राहत मिली है उन्होने सरकार से चार धाम यात्रा को भी सुचारु रूप से चलाने की मांग करते हुए कहा कि पर्यटन बढने से ही प्रदेश में खुशहाली आयेगी। आदेश सैनी ने बताया कि महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पूरे संघर्ष में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस उत्तराखंड राज्य के पदाधिकारी सरदार दलजीत सिंह मान जी ( अध्यक्ष ) , श्री अनुसूया प्रसाद उनियाल ( उपाध्यक्ष ) , आदेश सैनी "सम्राट" ( महासचिव ) एवं अशोक ग्रोवर ( प्रवक्ता ) के अलावा देहरादून ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन से राजकुमार नागपाल एवं हिमेश भटनागर, और उत्तराखंड ट्रक परिवहन महासंघ से मनोज ध्यानी (महामंत्री) एवं प्रदेश के अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन से कई दौर की बैठकों एवं प्रयासों के फल स्वरुप हमारे संगठन को यह सफलता मिली। हम आभारी हैं ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों का जिन्होंने हमारे लोकल परिवहन यूनियन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस जीत को हासिल करवाने में अथक प्रयास किया। -अशोक ग्रोवर महामंत्री देहरादून ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन एवं प्रदेश प्रवक्ता ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस उत्तराखंड ने सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस घोषणा से सभी वाहन स्वामीयो को राहत मिलेगी।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

निशांत शर्मा के संयोजन में लगा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

वरिष्ठ समाजसेवी निशांत शर्मा के संयोजन में आयोजित किया गया स्वास्थ्य परीक्षण  चि...