ट्रवेल व्यवसायियो के प्रतिनिधि मंडल ने किया पर्यटन मंत्री का आभार व्यक्त ।हरिद्वार 29 सितम्बर (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) अनलाक के अन्तर्गत पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पहल पर सरकार द्वारा ट्रेवल व्यवसाय को गति प्रदान करने और टूर आपरेटर्स को बसो, टैम्पू ट्रेवलस,मीनी बसो को यात्रीयो को लाने लजाने में दी गई छूट और कोरोना की जांच आदि की बाध्यता को शिथिल करने के निर्णय के प्रति आभार प्रकट किया। वरिष्ठ समाजसेवी विशाल गर्ग और भाजपा नेता सुनील प्रजापति के साथ वरिष्ठ टूर आपरेटर भाजपा नेता ,राकेश गोयल, सरदार हरिमोहन सिंह ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का आभार प्रकट किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...