ट्रेवल व्यवसायियो ने पर्यटन मंत्री से लगाई गुहार हरिद्वार 28 सितम्बर (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) सरकार की अनलॉक -४ पॉलिसी के तहत , हिमाचल प्रदेश , उत्तर प्रदेश, गोवा ऐवं बाकी सभी पर्यटक राज्यों की गतिविधियों को बिना किसी पाबंदी जैसे कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट , बॉर्डर एंट्री , बिना किसी पूर्व पंजीकरण आदि के वापिस शुरू कर दिया गया है। केवल उत्तराखंड राज्य में अभी तक सभी पाबंदियां लगी हुई हैं । सरकार से अनुरोध है कि चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड द्वारा लगाई गई पाबंदियों को शीघ्र हटाए , विशेष रूप से ये कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट की मांग को। २) किसी भी वाहन को सरेंडर करने का समय सरकार ने एक साल में ६ माह का दिया है, परन्तु कोरोना ऐवं उसके दुष्प्रभाव के चलते सभी व्यापारियों का कर जैसे की रॉड टैक्स देना दूभर हो गया है। कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो पाने का समय अभी अनिश्चित है तो सरकार को ऐसे समय में वाहन को सरेंडर करने का समय तब तक बढ़ा देना चाहिए जब तक व्यापार की स्तिथि सामान्य ना हो जाए । सरकार ने सभी हवाई सेवा ऐवं रेल सेवा आदि को पूर्ण क्षमता में चलने की अनुमति दे दी है, सिवाए बस सेवा ऐवं अन्य वाहन के जो कि अभी भी ५०% क्षमता में चल रहे हैं । सरकार को क्षमता पर जोर ना डालते हुए मस्क ऐवं सनिटाइजेशन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और बसों ऐवं अन्य वाहनों को भी पूर्ण क्षमता में चलने की अनुमति दे देनी चाहिए । ४) सभी पर्यटकों को उत्तराखंड राज्य में आने से पहले खुद का पंजीकरण देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल में कराना पड़ता है । इस पोर्टल में राज्य में आने वाले सभी वाहनों की पूरी जानकारी मांगी जाती है, परन्तु जो पर्यटक बस से सफर कर रहे हैं , उन पर्यटकों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अभी इस पोर्टल पर बस की जानकारी देना का विकल्प उपलब्ध नहीं है । सरकार से अनुरोध है कि कृपा करके देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर वाहनों की सूची में "बस" का विकल्प भी जोड़ा जाए जिससे बस से सफर करते पर्यटकों को आसानी हो । कोरोना काल में व्यापार चौपट होने की वजह से व्यापारियों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सरकार को वाहन रॉड टैक्स दे पाना भी असंभव हो गया है । सरकार से निवेदन करते हुए आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट काँग्रेस उत्तराखंड के अध्यक्ष सरदार डी एस मान ने कहा कि रॉड टैक्स को अगले एक साल के लिए माफ किया जाए या जुलाई २०२१ में जब सभी व्यापार सामान्य हो जाए तब एक साथ सभी अवैतनिक माह का रॉड टैक्स बिना किसी दंड के वसूल कर लिया जाए। उत्तराखंड जो कि एक पर्यटक स्थल है, ने कोरोना के चलते व्यापार में बहुत नुकसान झेला है। हमारे राज्य को पूर्ण विकास की राह पे लाने के लिए सरकार को सभी रेल सेवा ऐवं बसों का एक राज्य से दूसरे में आवागमन बिना किसी पाबंदी के शुरू कर देना चाहिए । हम सभी जानते है की कोरोना का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है , केवल बचाव जैसे मस्क, सनिटाइजेशन ऐवं सही खान पान से ही इससे बचा जा सकता है । सरकार को इसके लिए सख्त कदम उठाते हुए सभी वाहनों में मास्किंग ऐवं सनिटाइजेशन को अनिवार्य कर , जो भी इन आदेशों का पालन ना करता मिले उसका चालान कर देना चाहिए । धन्यवाद। अध्यक्ष आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट काँग्रेस उत्तराखंड सरदार डी एस मान, १) राकेश गोयल , त्रिमूर्ति ट्रैवल्स हरिद्वार। २) हरमोहन सिंह , कोणार्क ट्रैवल्स हरिद्वार। ३) हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन, हरिद्वार । ४) हरिद्वार टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन, हरिद्वार । ५) हरिद्वार व्यापार मंडल, हरिद्वार ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...