Subscribe To
*उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में लागू करने की कबायत शुरू।* *राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत लघु व्यापारियों को मजबूत किया जाना होगा न्यायसंगत: संजय चोपड़ा* *हरिद्वार 22 सितंबर* (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) नगर निगम हरिद्वार के टाउन हॉल में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक सहायक नगर आयुक्त तनवीर मारवाह की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें पूर्व बैठक में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तीन चयनित वेंडिंग जोन, प्रथम - ललतारा पुल से चंडी चौक तक, दृतया- भगत सिंह चौक से सेक्टर 02 बैरियर, तृतया-पुल जटवाड़ा संयुक्त रूप से प्रथम श्रेणी में विकसित करने के लिए दो सप्ताह का समय निर्धारित किया। इन क्षेत्रो में स्थायी रूप से कारोबारी (स्ट्रीट वेंडर) लघु व्यापारियों को ही राज्य फेरी नीति नियमावली के अनुरूप सर्वे के आधार पर नगर निगम प्रशासन द्वारा स्थापित किया जाएगा। बैठक में भारतवर्ष में वेंडिंग जोन का कार्य करने वाली कंपनियों ने भी पूर्व से प्रसारित समाचार, प्रेस विज्ञप्ति के उपरांत नियमित अवधि में अपने संसाधनों के साथ प्रदर्शन किया। बैठक में लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने रोडी बेलवाला, मक्करवाहिनी मंदिर के सामने दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग, पंतदीप पार्किंग, भीमगोडा काली मंदिर इत्यादि क्षेत्रो के वेंडिंग जोन बनाये जाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर टाउन वेंडिंग कमेटी द्वारा इन तीन वेंडिंग जोन के स्थापन के उपरांत अगले चार वेंडिंग जोन के स्थापन की प्रक्रिया के लिए खाका तैयार किया। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त तनवीर अली मारवाह ने कहा राज्य सरकार के निर्देशन में प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में वेंडिंग जोन की स्थापन की प्रक्रिया को युद्धस्तर पर लागू किया जाएगा। बैठक लघु व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के 60 वार्ड है प्रत्येक 05 वार्ड के समीप वेंडिंग जोन बनाया जाना चाहिए ताकि कोविड-19 की महामारी से अपने व्यापार से प्रभावित रेडी पटरी वालो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में आत्मनिर्भर बनाकर राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत मजबूत किया जाना न्यायसंगत होगा। टाउन हॉल सभागार में चली टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में बैंको के प्रतिनिधियों व वेंडिंग जोन बना रही अन्य कंपनियों के प्रबंधक के साथ सिंचाई विभाग (उत्तराखंड) के जिलेदार प्रतिपाल सिंह मेहरा, लघु व्यापार सहगठनो की और से मोनू तोमर, सुमन गुप्ता, आशा कश्यप, विमल वाष्र्णेय, सामाजिक संगठनों की और से मनोज सिरोही, तस्लीम अहमद, कमल कुमार आदि ने प्रतिनिधित्व किया। बैठक का संचालन कर अधीक्षक राजस्व सुनीत सक्सेना ने किया व लेख-जोखा, नगर निगम लिपिक वेदपाल सिंह ने प्रस्तुत किया।
Featured Post
भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस
हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment