Subscribe To
उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला को मिलेगी दूषित पानी से मुक्ति : अनिरूद्ध भाटी भूमिगत विद्युत लाईन व एनएचएआई द्वारा कराये जा रहे कार्यों से क्षतिग्रस्त हुई पेयजल की लाईनों की करायी गयी मरम्मत हरिद्वार, 16 सितम्बर।(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तरी हरिद्वार में मुखिया गली, आदर्श नगर, दुर्गानगर, शिवनगर, गायत्री विहार, उत्तम बस्ती, खड़खड़ी समेत अनेक क्षेत्रों में पानी में गंदगी व मिट्टी आने की शिकायत क्षेत्रवासी कुछ समय से लगातार कर रहे थे। इस समस्या का संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी व पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने क्षतिग्रस्त पेयजल लाईनों की मरम्मत करवायी। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि विगत कुछ समय से उत्तरी हरिद्वार के अनेक क्षेत्रों में दूषित पानी आपूर्ति की शिकायत मिल रही थी। इस संदर्भ में जब उन्हांेने जल संस्थान, जल निगम व अमृत योजना के अधिकारियों को अवगत कराते हुए समस्या के निदान की मांग की तब अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान के निर्देश पर अवर अभियन्ता राकेश बमराडा तथा अमृत योजना के जेई अरूण कुशवाहा ने नई पेयजल लाईन डाल रहे ठेकेदार को तुरन्त क्षतिग्रस्त लाईनों की मरम्मत के कार्य में लगाया। पावनधाम मार्ग पर भूमिगत विद्युत लाईन, गैस पाईप लाईन तथा दूधाधारी तिराहे पर एनएच के कार्य के चलते पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी थी। जिस कारण पानी में गंदगी व मिट्टी आ रही थी। पावनधाम के सामने तथा दूधाधारी तिराहे पर पुरानी क्षतिग्रस्त लाईन को डिसकनेक्ट कर नई लाईन में वॉल्व लगाया गया है जिससे अब स्वच्छ पानी की निर्बाध आपूर्ति हो सकेगी। पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने कहा कि विगत दो सप्ताह से दूषित पानी की आपूर्ति से क्षेत्रवासी बेहाल थे। कोरोना महामारी के समय दूषित पानी के सेवन से डेंगू, टाईफाइड व मलेरिया की संभावना बढ़ जाती है। इसी के दृष्टिगत विगत तीन-चार दिन से पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में हम सभी क्षेत्रीय पार्षद जल संस्थान व अमृत योजना की टीम के साथ क्षतिग्रस्त लाईनों की मरम्मत, जिन क्षेत्रों में नई लाईन डल गयी है वहां पुरानी लाईनों को डिसकनेक्ट कर नई लाईन को जोड़ने का काम कराया गया है। शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि क्षेत्रवासियों व व्यापारियों की दूषित पानी की समस्या का समाधान करवाने के लिए समस्त व्यापारी क्षेत्रीय पार्षद भाई अनिरूद्ध भाटी व जल संस्थान के आभारी हैं। उन्हांेने हमारी पीड़ा को समझते हुए जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता कर स्वयं मौके पर पहुंचकर समस्या का त्वरित गति से निदान करवाया है। समाजसेवी विकल राठी ने कहा कि विगत कुछ समय से निरन्तर दूषित पानी की आपूर्ति से क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त था। अब लाईन की मरम्मत होने तथा वॉल्व लगने से उम्मीद जगी है कि क्षेत्रवासियों को स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से हो सकेगी। इस अवसर पर शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, विकल राठी, दिनेश शर्मा, दीपक पंत, संदीप गोस्वामी, हंसराज आहूजा, भारत नन्दा, सोनू पंडित, राजेन्द्र यादव, रूपेश शर्मा, रमाकांत शर्मा, आशू आहूजा समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Featured Post
भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस
हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment