व्यापारियों को संबल प्रदान करेगी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना : अनिरूद्ध भाटी शहर व्यापार मण्डल हरिद्वार के संयोजन में श्री गुरु सिंह सभा ललतारौ पुल हरिद्वार में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के संदर्भ में हुआ कार्यशाला का आयोजन हरिद्वार, 03 सितम्बर। शहर व्यापार मण्डल हरिद्वार (संबद्ध प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड) के संयोजन में आज श्री गुरु सिंह सभा ललतारौ पुल हरिद्वार में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना किस प्रकार से खुदरा व्यापारियों व उद्यमियों के लिए लाभकारी हो सकती है इस विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कमल बृजवासी की अध्यक्षता व शहर महामंत्री प्रदीप कालरा के संचालन में संपन्न हुई। कार्यशाला में क्षेत्रीय प्रबंधक प्रकाश असवाल एवं क्षेत्रीय सह प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने विस्तार से इस योजना के बारे में व्यापारियों को जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथी इस योजना में ऑनलाइन आवेदन ही कर सकता है तथा उसका उत्तराखंड का मूल या स्थाई निवासी होना आवश्यक है। उन्हांेने इस योजना को बिल्कुल सरल तरीके से व्यापारियों के लिए हितकारी बताते हुए बताया कि किस प्रकार मध्यम वर्गीय व्यापारी व खुदरा व्यापारी इस योजना का लाभ ले सकता है। इस अवसर पर शहर व्यापार मण्डल की इस पहल का स्वागत करते हुए व्यापार मण्डल के संयोजक व पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण तीर्थयात्रियों व पर्यटकों पर आधारित हरिद्वार का व्यापार चौपट हो गया है, कोरोना महामारी के भय, सरकारी नियमों के चलते यात्रियों का आवागमन रूका हुआ है ऐसे स्थानीय व्यापारियों का व्यापार पूर्णतया ठप होने के कगार पर है और व्यापारी को अपना व्यापार चलाने के लिए धन की कमी महसूस हो रही है ऐसे में प्रदेश सरकार ने सार्थक पहल की है। व्यापारियों के हित में शहर व्यापार मंडल द्वारा आयोजित यह कार्यशाला निसंदेह सराहनीय प्रयास है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना निश्चित रूप से व्यापारियों को संबल प्रदान करेगी। व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजीव नैयर व युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से संबंध सभी व्यापार मण्डल की इकाइयां सदैव व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करती रहती हैं व व्यापारी को किस प्रकार से सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए प्रयासरत रहती हैं। आज शहर व्यापार मंडल हरिद्वार द्वारा आयोजित यह कार्यशाला भी इसी श्रंृखला की एक कड़ी है। व्यापार मंडल के शहर संयोजक विजय शर्मा, अरुण प्रकाश राघव ने कहा कि शहर व्यापार मण्डल हरिद्वार (संबंध प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड) व्यापारियों की सच्ची प्रतिनिधि संस्था है और लगातार व्यापारी हितों के लिए चाहे वह कोरोना काल में राशन वितरण का काम रहा हो चाहे व्यापारियों के लिए व्यापार को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरल ऋण के रूप में धन की व्यवस्था करने का कार्यक्रम रहा हो शहर व्यापार मण्डल ने हमेशा बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका को न्यायोचित ठहराया है। शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी ने कहा कि व्यापारियों व लघु उद्यमियों के लिए योजना चलाकर प्रदेश सरकार ने हरिद्वार के व्यापार को संजीवनी देने का कार्य किया है। इसके लिए व्यापारी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त करते हैं। शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि सभी इकाईयों को इस योजना के संदर्भ में व्यापारियों को जागरूक करते हुए योजना का अधिक से अधिक लाभ व्यापारियों को दिलाना चाहिए। कार्यशाला का संचालन करते हुए शहर महामंत्री प्रदीप कालरा ने हरिद्वार के व्यापारियों से इस सरकारी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील भी की। इस अवसर पर कार्यशाला में मुख्य रूप से शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष अजय वर्मा, वरिष्ठ व्यापारी कृष्ण मुरारी अग्रवाल, सुनील तलवार, गोपाल प्रधान, राजेंद्र जैन, विनोद अरोड़ा, विशाल गुप्ता, युवा व्यापार मंडल के शहर संयोजक सूर्यकांत शर्मा, युवा व्यापार मंडल शहर महामंत्री गौरव सचदेवा, जितेंद्र गुप्ता, मनोज चौहान, सागर सक्सैना, नवीन कुमार, विकास गुलाटी, वेद अरोड़ा, नीरज कपूर, मदन गोपाल तलवार, विपिन शर्मा, हरपाल शर्मा, पुनीत बजाज, ललित सचदेवा, रितेश अग्रवाल, भोलागिरी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मयंक शर्मा, दीपक गुप्ता, इंद्र कौशिक, आशू आहूजा, नरेश कुमार प्रजापति, शंकर, निखिल गर्ग, राकेश खन्ना, रवि चौहान, अर्चित चौहान, जगदम्बा प्रसाद शर्मा, शशिकांत शर्मा आदि समेत अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...