Subscribe To
आजाद हिंद सरकार के गठन की 77 वीं वर्षगाँठ* 💥 *आजाद हिन्द फौज ने ‘भारतीय एकता’ का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया-पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज* *21 अक्तूबर, ऋषिकेश।*(दीपक पंत संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) परमार्थ निकेेतन के परमाध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने आज आजाद हिंद सरकार के गठन की 77 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर संदेश दिया कि वर्ष 1943 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने सिंगापुर में आजाद हिंद (हुकुमत-ए-आजाद हिंद) के रूप में अस्थायी सरकार की स्थापना की घोषणा की थी। उनका दृढ़ विश्वास था कि सशस्त्र संघर्ष ही भारत की आजादी का एकमात्र तरीका है। पूज्य स्वामी जी ने कहा कि उस समय भारत की आजादी ही सभी का लक्ष्य था, उसके लिये विचारधारायें अलग-अलग थी, माध्यम दूसरे थे परन्तु लक्ष्य तो आजादी ही था। नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी द्वारा गठन की गयी अस्थायी सरकार के अंतर्गत विदेशों में रहने वाले भारतीय एकजुट हो गए थे। आजाद हिन्द फौज द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन काफी विस्तृत था और उसका प्रभाव भी काफी गहरा था। आजाद हिन्द फौज ने ‘भारतीय एकता’ का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया था। पूज्य स्वामी जी नेे कहा कि उनके द्वारा दिया गया ’जय हिन्द’ का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा, बन गया है और ’तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा’ का नारा, जिसने युवाओं के मानस को झकझोरने का कार्य किया। पूज्य स्वामी जी ने कहा कि भारत को ऐसे तेजस्वी और राष्ट्र को समर्पित युवाओं की आवश्यकता है जिनका हृदय राष्ट्र के लिये धड़कता हो। हम रंग, रूप, वेश-भूषा, धर्म और जाति से भले ही अलग-अलग हो परन्तु हम सब एक है और भारत माता की संतान हैं। हमारे देश का यह सौभाग्य है कि हमारा बहुत ही गौरवशाली इतिहास है, महात्मा गांधी और नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसे महापुरूषों की गौरवगाथा हमारे पास है। पूज्य स्वामी जी ने कहा कि अब हमें जरूरत है अखंड भारत के साथ हमारा राष्ट्र आत्मनिर्भर भारत बनें, स्वच्छ, सुन्दर, समृद्ध और समुन्नत भारत बने। माननीय मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया है और इसके लिये प्रत्येक भारतवासी को आगे आना होगा और राष्ट्र हित के लिये समर्पित होकर जीवन जीना होगा। पूज्य स्वामी जी ने कहा कि हमारा राष्ट्र पंथनिरपेक्ष राष्ट्र है। हम सभी नागरिक आपस में मिलकर रहेंगे, सभी के साथ समान व्यवहार करेंगे और आपसी प्रेम और भाईचारा बनाकर रखेंगे तो निश्चित रूप से भारत की अखंडता अक्षुण्ण रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय को पूर्ण निष्ठा के साथ भारत माता के लिये समर्पण भाव से कार्य करना होगा क्योंकि देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें। अब बारी हमारी है, आईये हम अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही को समझें तथा देश का मिलकर विकास करें, देश के विकास में ही हम सबका विकास है।
Featured Post
वैश्य बंधु महासभा का हुआ गठन डॉ विशाल गर्ग बने मुख्य संयोजक
वैश्य समाज ने किया वैश्य बंधु महासभा का गठन डा.विशाल गर्ग बने महासभा के मुख्य संयोजक हरिद्वार, 22 अप्रैल। वैश्य समाज...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment