गुरू गोविंद सिंह जी के साहबजादो को शत शत नमन (आदरणीय, राम लाल जी की वाल से साभार) हम कर्जा खाये बैठे है गुरु गोबिंद सिंह की कुर्बानी का, हम क्या ऐहसान चुकाएंगे इनके आँखों के पानी का। हम इनकी गणना करते है आज़ादी के आधारों में, जिनके आगे जिनके दो दो बेटे चिन गए दीवारों में ।। गुरु गोबिंद सिंह जी के दो साहिबजादों - साहिबजादे फतेह सिंह और साहिबजादे जोरावर सिंह ने अपनी कुर्बानी दी थी जिनको इस्लामी जिहादी आक्रांताओं ने जिंदा दीवार मे चिनवा दिया था। कोटि कोटि नमन - कोटि कोटि वंदन 🚩🙏🚩


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में नए सत्र के लिए प्रवेश हुए प्रारंभ

मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में नए सत्र के लिए प्रवेश हुए प्रारंभ  कक्षा एक से लेकर आठवीं तक प्रवेश शुल्क माफ मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल...