हरिद्वार 02 अक्टूबर ( विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने हरिद्वार स्थित रक्त कोष में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान किया एवं बीएचएल सेक्टर-1 के गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की साथ ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा उत्तराखंड प्रदेश के निर्माण में रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर गोलीकांड की 26 वीं बरसी पर सभी शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई , भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान जी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जिसमें महात्मा गांधी के सिद्धांत स्वदेशी खादी स्वालंबन सादगी एवं स्वच्छता के प्रति हम सभी को जागरूक होना चाहिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा महात्मा गांधी जी के विचारों आदर्शों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है जिसमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को विभिन्न प्रकार के संवाद के कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए खादी का उपयोग एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए वोकल फॉर लोकल के अभियान को प्रचारित एवं प्रसारित करना है माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए के आत्मनिर्भर भरत पैकेज की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार हम सभी को मिलकर बूथ स्तर तक करना है जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की उद्योगों एवं श्रमिकों के लिए ईपीएफ सपोर्ट देने का निर्णय लिया गया कोरोना संक्रमण से देश के गांव गरीब एवं मजदूर किसानों की मदद हेतु प्रधानमंत्री मोदी जी ने 1.70 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की इसके तहत प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि की अग्रिम के किसानों के खाते में जमा की जनरल खाता धारक महिलाओं के अकाउंट में ₹500 की 3 किस्ते डाली डाली गई उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक महिलाओं को गैस सिलेंडर मुफ्त दिए गए और दिव्यांग एवं विधवाओं बुजुर्गों को भी ₹1000 की आर्थिक मदद दी गई भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत देश के 80 करोड़ गरीबों एवं मजदूरों के लिए अप्रैल से नवंबर माह तक के लिए मुफ्त राशन देने की व्यवस्था की गई देश की अर्थव्यवस्था में कृषि और किसान महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं इसलिए आत्मीय भारत अभियान के तहत मोदी सरकार ने किसानों के लिए अनेकों योजनाओं की घोषणा की जिसमें किसानों को बड़ी संख्या में किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना डेरी एवं मछली पालन के लिए विशेष प्रोत्साहन देना वन नेशन वन मार्केट एक्ट में सुधार आवश्यक वस्तु अधिनियम और मंडी कानून में संशोधन का प्रावधान किया गया उत्पादों के भंडारण की सीमा समाप्त कर दी गई इसके अंतर्गत किसानों के लिए वन नेशन वन मार्केट की व्यवस्था की गई यही नहीं सरकार ने किसानों को अपनी फसल किसी भी राज्य में भेजने अनुमति दी है किसान और व्यापारी कृषि उपज की अपने हिसाब से बिक्री और खरीद कर सकेंगे, अब किसान प्रतिस्पर्धी कीमतों पर कहीं भी अपनी उपज भेज सकता है इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म नो के माध्यम से भी माल बेचा जा सकता है जिसके लिए बाहर बिक्री पर कोई कर नहीं लगेगा। यह किसानों को बिना किसी शोषण के डर के प्रोसेसर होल्सेलर एग्रीमेंट थोक व्यापारी बड़े खुदरा नेताओं निर्यात को आदि के साथ जुड़ने का अधिकारियों अवसर प्रदान करेगा यह किसानों के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय मोदी सरकार का है किसान चाहे तो अपनी फसल को सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी भेज सकता है पार्षद विनीत जौली ने कहा मोदी सरकार ने स्वामीनाथन रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है और एमएसपी बढ़ाने के प्रावधानों को लागू कर दिया है सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कम से कम डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का निर्णय लिया गया है हम सभी कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार द्वारा चलाई गई तमाम आत्मनिर्भर भारत की योजनाओं को जनसाधारण तक ले जाने का काम करना है ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को मिल सके। कार्यक्रम में प्रदेश के सहमीडिया प्रभारी सुनील सैनी, जिला मंत्री, जिला मंत्री आशु चौधरी,जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा ,जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, संदीप कुमार ,प्रीति गुप्ता, पुष्पराज कुशवाहा मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

लोधी समाज ने नगर निगम चुनाव में मांगा प्रतिनिधित्व

हरिद्वार 23 दिसंबर कनखल लोधी धर्मशाला में नगर निगम चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गई बैठक में उपस्थित लोधी समाज के सभी भाई बहन एवं माताएं ने आकर ...