*हरिद्वार 11 अक्टूबर* (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) कुंभ मेला 2021 के विकास कार्यों में श्रवण नाथ बाजार स्थित 15 नंबर बिजली घर मार्ग स्थान से रोड़ी बेलवाला को जोड़े जाने मार्ग, चिन्हित स्थान पर पुल निर्माण किए जाने की मांग को लेकर ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में अपर रोड, विष्णु घाट, रामघाट, कुशा घाट मोती बाजार, पुरानी सब्जी मंडी चौक, राम बाजार, गऊघाट इत्यादि क्षेत्रों के व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रुप से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर कुंभ मेला 2021 के बजट व विकास कार्यों के दृष्टिगत पुल निर्माण की मांग को दोहराया। व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों ने 15 नंबर बिजलीघर स्थित प्रांगण में व्यापारी सभा आयोजित कर जोरदार प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा आस-पास के सभी व्यापार मंडलों द्वारा विगत वर्षों से 15 नंबर बिजलीघर स्थित पुल निर्माण की मांग की जा रही है कुंभ मेला प्रशासन को व्यापारियों व आसपास के क्षेत्रों के निवासियों की न्यायसंगत मांग के दृष्टिगत प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित स्थान से रोड़ी बेलवाला मार्ग को जोड़े जाने के लिए पैदल झूला पुल का निर्माण किया जाना चाहिए ताकि मनसा देवी रोपवे का पैदल यात्री, गंगापार मार्ग से आसानी से रोड़ी बेलवाला होते हुए दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग का रास्ता सुलभ व आसान हो सके। उन्होंने यह भी कहा गऊघाट पुल पर अधिक भीड़ के दबाव को देखते हुए दुर्घटना की संभावनायें बनी रहती हैं पूर्व में वही कुंभ मेले के दौरान गऊघाट पुल पर भगदड़ के कारण काफी श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवाई थी कुंभ मेले के विकास कार्यों में यदि इस पुल का निर्माण किया जाता है तो आने वाले समय में बाजारों में भीड़-भाड़ का दबाव कम किया जा सकेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी नेता सुरेश भाटिया ने कहा पूर्व में भी कई बार मुख्यमंत्री व राज्य सरकार को व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने पत्राचार के माध्यम से अपना प्रतिवेदन समय-समय पर दिया जाता रहा है अभी कुंभ मेले के विकास कार्य किए जाने बाकी हैं क्योंकि 22 अक्टूबर से भागीरथ बिंदु से गंगा का जल प्रभाव रोका जाएगा उसी दौरान बिजलीघर स्थित स्थान से पुल का निर्माण किया जाना राज्य सरकार की और से जन कल्याणकारी कदम होगा। उन्होंने यह भी कहा कुंभ मेला, अर्ध कुंभ मेला जैसे भव्य आयोजन हर 6 वर्षों के उपरांत किए जाते रहेंगे और लक्की मेलों के आयोजन प्रत्येक माह में स्नान पर्व के रूप में मनाए जाते रहे हैं कावड़ मेला व अन्य मेलो को ध्यान में रखते हुए आमुक इस स्थान पर पुल का निर्माण किया जाना न्यायपूर्ण है। इस अवसर पर व्यापार मंडल संगठनों के प्रतिनिधियों में पुल निर्माण की मांग करते राजेश खुराना, संजय बंसल, संदीप अग्रवाल, संजीव दत्ता, सुरेंद्र जैन, मनोज खुराना, दीपक शर्मा, गौरव मेहरबानी, भगवान सिंह नेगी, गुलशन कुकरेजा, राकेश मित्तल, भगवती प्रसाद, किशन लाल शर्मा, गोपाल चोपड़ा विक्की, संजय खुराना, तरुण सिंघल संजय भारद्वाज, अजय सटाना, सनी पवार, मनोज शर्मा, राधेश्याम रतूड़ी, रवि अरोड़ा, अवधेश कोठियाल, कुंवर सिंह मंडवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

करतार सिंह भडाना एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ मानवतावादी व्यक्तित्व है, जिनके लिए जनता की सेवा और उनका विश्वास ही एकमात्र लक्ष्य है

          मानवतावादी है करतार सिंह भडाना  हरियाणा की राजनीति  को अपने राजनीतिक चातुर्य और लोकप्रियता से प्रभावित करने वाले जन ने...