हरिद्वार 1अक्आटूबर (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज अध्यक्ष भारत मंदिर के आशीर्वाद से आज अधिक मास यानी पुरुषोत्तम मास में पड़ने वाली पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान लक्ष्मीनारायण की पूजा करना विशेष फलदायी होगा। * पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भारत माता मंदिर के *श्रीमहंत स्वामी ललिता नंद गिरि महाराज जी ने भक्तजनो के साथ गंगा स्नान कर भगवान विष्णु की पूजा_अर्चना कर ब्राह्मणों और संतों को भोजन,दक्षिणा का वितरण किया एवं क्षेत्र में श्री भोले जी महाराज श्रीमाता मंगला जी एवं हंस फाउंडेशन के विशेष सहयोग से राशन का वितरण किया । *श्री महंत ललितानंद गिरि जी ने बताया कि अधिक मास की पूर्णिमा आज गुरुवार एक अक्टूबर को उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में वृद्धि योग और सर्वार्थसिद्धि योग के संयोग में पड़ रही है, इसलिए इस योग में पूजा करने से हर तरह के कार्य सिद्ध होंगे।* अधिकमास में दान पुण्य का महत्व अन्य मासों की अपेक्षाओं में हजारों गुना अधिक फल मिलता है बहुत ही विशेष माना गया है, अधिकमास का महत्‍व दान पुण्‍य के अनुसार से बहुत खास माना जाता है। *इस अवसर पर आचार्य पंडित कृष्ण चन्द्र जी,चौधरी हेमराज समालखा,कृष्ण कुमार वर्मा, बजरंग द्विवेदी हेमलता नेगी,ओंकार नेगी,आलोक यादव,राहुल शुक्ला उपस्थित रहे।*


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...