*हरिद्वार 2 अक्टूबर* (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर, उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को शत-शत नमन करते हुए ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में हर की पौड़ी से बड़ा बाजार, मोती बाजार होते हुए पुरानी सब्जी मंडी चौक, भगवान सत्यनारायण मंदिर तक व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ व्यापारी कलश यात्रा निकालकर राज्य सरकार से उत्तराखंड में व्यापारी आयोग के गठन व मध्यम व्यापारियों को 10 लाख की न्यूनतम राशि कर्ज के रूप में बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने की मांग के साथ काशीपुर में अग्निकांड की वजह से व्यापारियों के हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए 5 लाख की मुआवजा राशि दिए जाने की मांग को भी दोहराया। इस अवसर पर ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा राज्य भर के मध्यम व्यापारियों को राज्य सरकार की और से सर्वे कराकर सहायता के रूप में 10 लाख की न्यूनतम राशि कर्ज के रूप में बैंको के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराए जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने यह भी कहा केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कर्ज के रूप में सहायता राशि दी जा रही है वहीं उत्तराखंड का मध्यम व्यापारी जोकि कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन अवधि से अब तक अपने व्यापार को संचालित नहीं कर पा रहे है उन सभी व्यापारियों को अपने व्यापार को संचालित करने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत उत्तराखंड सरकार को व्यापारी संगठनों को आमंत्रित कर उनके सुझाव को योजनाओं के रूप में लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी व्यापारियों की रोज़मर्रा की बढ़ती समस्याओ के समाधान के लिए अन्य राज्यों के तर्ज पर उत्तराखंड में व्यापारी आयोग का गठन किया जाना न्यायपूर्ण होगा ताकि व्यापारी आयोग के माध्यम से व्यापारी अपनी समस्याओं का समाधान व निदान कर सके। इस अवसर पर व्यापारी कलश यात्रा का स्वागत करते व्यापारी नेता राजेश खुराना, संजय बंसल, दिनेश कोठियाल ने संयुक्त रूप से कहा उत्तराखंड सरकार को व्यापारियों की जन भावनाओं का सम्मान करते हुए तत्काल प्रभाव से व्यापारी आयोग का गठन किया जाना, कर्ज़ राशि दिए जाने की मांग व अन्य मांगों पर सहानुभूति से विचार कर संबंधित वित्त विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधियों को सम्मलित कर समिति का गठन किया जाना उचित होगा। इस अवसर पर व्यापारी कलश यात्रा का पूर्ण समर्थन करते व्यापारी नेताओ में गंगा शरण चंदेलिया, अजय भंडारी, उमेश पालीवाल, आलोक मिश्रा, संजय भारद्वाज, रवि अरोड़ा, प्रभाकर पंडित, अवदेश कोठियाल, विश्वनाथ शर्मा, निरंजन कश्यप, आरएस रतूड़ी, कुंवर सिंह मण्डवल, श्रवण गुप्ता, अजय सडाना, महिपाल सिंह, संतोष कुमार, विजय सिंह, कुलदीप खन्ना, अन्नू गर्ग, हंसराज दुआ आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

  सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ...