हरिद्वार 22अक्टूबर। (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर जिले में होने वाले मंडल प्रशिक्षण वर्ग की प्रदेश नेतृत्व द्वारा दी गई समय सारणी के अनुसार कार्य योजना को मंडल स्तर तक विधिवत रूप से संपन्न कराने के लिए योजना पर चर्चा की गई एवं मंडलों से संबंधित प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम की दिनांक 28 अक्टूबर 2020 से शुरू होकर दिनांक 3 नवंबर 2020 तक संपन्न की जाएगी जिसमें दिनांक 28 व 29 अक्टूबर को सप्त ऋषि मंडल, मध्य हरिद्वार मंडल ,शिवालिक नगर मंडल, सुभाष नगर मंडल, एवं कलियर मंडल, दिनांक 29 व 30 अक्टूबर को कनखल मंडल, चौक बाजार मंडल ,बहादराबाद मंडल ,भगवानपुर ग्रामीण मंडल, झबरेड़ा नगर ,रुड़की पश्चिम मंडल, रुड़की पूर्वी मंडल, दिनांक 30 व 31 अक्टूबर ज्वालापुर उत्तर मंडल, ज्वालापुर पश्चिम मंडल ,भगवानपुर मंडल , खानपुर मंडल ,लंढोरा मंडल, हरिद्वार उत्तर मंडल ,हरिद्वार दक्षिण मंडल, दिनांक 31 अक्टूबर व 1 नवंबर झबरेड़ा ग्रामीण मंडल, मंगलौर नगर मंडल, मंगलौर ग्रामीण मंडल, लालढांग मंडल दिनांक 1 व 2 नवंबर लक्सर नगर मंडल, लक्सर ग्रामीण मंडल दिनांक 2 व 3 नवंबर बुग्गावाला मंडल में संपन्न होंगी कार्य योजना बैठक में जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, जिला महामंत्री विकास तिवारी, कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, संदीप कुमार मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य बंधु महासभा का हुआ गठन डॉ विशाल गर्ग बने मुख्य संयोजक

वैश्य समाज ने किया वैश्य बंधु महासभा का गठन डा.विशाल गर्ग बने महासभा के मुख्य संयोजक हरिद्वार, 22 अप्रैल। वैश्य समाज...