Subscribe To
हरिद्वार 24 अक्टूबर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) सयुंक्त राष्ट्र संघ व नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के तत्वाधान से जिला युवा संसद का कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में सयुंक्त राष्ट्र के अरुण सहदेव व विशिष्ट अतिथि के रूप में नेहरू युवा केन्द्र के राज्य निदेशक अपूर्व सिंदे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में युवाओं को सत्ता पक्ष व विपक्ष की भूमिका से अवगत कराया गया एवम गंगा प्रदूषण, बेरोजगारी, व किसानों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। जिला युवा संसद में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पूर्व IRS अधिकारी अरुण सहदेव ने कहा कि यह एक बेहद रचनात्मक कार्यक्रम है जिसके माध्यम से देश के युवाओं को संसदीय कार्यप्रणाली को नजदीक से समझने का अवसर प्राप्त होता है भारतीय लोकतंत्र में संसद जनता की सर्वोच्च प्रतिनिधि संस्था है। इसी माध्यम से आम लोगों की संप्रभुता को अभिव्यक्ति मिलती है। संसद ही इस बात का प्रमाण है कि हमारी राजनीतिक व्यवस्था में जनता सबसे ऊपर है, जनमत सर्वोपरि है। ‘संसदीय’ शब्द का अर्थ ही ऐसी लोकतंत्रात्मक राजनीतिक व्यवस्था है जहाँ सर्वोच्च शक्ति लोगों के प्रतिनिधियों के उस निकाय में निहित है जिसे ‘संसद’ कहते हैं। भारत के संविधान के अधीन संघीय विधानमंडल को ‘संसद’ कहा जाता है। यह वह धुरी है, जो देश के शासन की नींव है। भारतीय संसद राष्ट्रपति और दो सदनों—राज्यसभा और लोकसभा—से मिलकर बनती है। उसके उपरांत NSS के जिला समन्वयक एस०पी सिंह ने कहा कि पूरे विश्व मे युवाओं की सबसे अधिक संख्या भारत मे है जो देश को युवा बनाती है, सिंह ने कहा कि व युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर सदैव देश उत्थान हेतु इस और अग्रसर रहना चाहिए। राज्य निदेश अपूर्व सिंदे ने कहा कि वर्तमान समय मे युवाओं की राजनीति जिज्ञासा का बढ़ना एवम उसमें रुचि लेना भी देश हित मे है ऐसे ही युवा सरकार से सवाल जवाब कर देश के विकास में अप्रत्यक्ष एउप से अपनी भूमिका सुनिश्चित करते है।कार्यक्रम के अंत मे नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक हिमांशु सिंहः ने अतिथियों व सभी प्रतिभागियों के धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान युथ एडवोकेट विवेक त्यागी, श्रेयांश चौहान, महीन तिवारी व निर्णायक मंडल में यूनाइटेड नेशन्स की सुदृढता राष्ट्रीय योजना मैनेजर देबजन समन्ताराय nss के नोडल अधिकारी एस०पी०सिंह व सचिन पाल उपस्थित रहे।
Featured Post
पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज का हाई स्कूल इंटर परीक्षा परिणाम रहा संतोषजनक
हरिद्वार 19 अप्रैल पी बी म्युनिसिपल इन्टर कॉलेज हरिद्वार में आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की कुमारी वर्...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment