हरिद्वार 29 अक्टूबर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) रानीपुर विधानसभा के चौक बाजार मंडल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार जी ने दीप प्रज्वलित कर मंडल प्रशिक्षण वर्ग शुभारंभ किया मंडल प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री एवं जिला प्रभारी कुलदीप कुमार जी ने भारतीय जनता पार्टी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के विचार को लेकर चलती है इसमें जाती वर्ग विशेष व परिवारवाद नहीं है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनसंघ की पृष्ठभूमि का राजनीतिक दल है भारतीय जनसंघ भारतीय विचारधारा को बचाए रखने का एक जरिया था दो सांसद वाला दल आज भारत का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है उन्होंने बोलते हुए कहा कि केंद्र में सत्ता मैं आने के बाद भाजपा ने पूरा राजनीतिक दृष्टिकोण बदल दिया है सामाजिक कार्य स्वच्छता अभियान या पर्यावरण संरक्षण आदि से कार्यकर्ताओं को जोड़कर राष्ट्र निर्माण का एक नया अध्याय प्रारंभ किया है उन्होंने बोलते हुए कहा कि देश और पार्टी के लिए कई भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता अपना जीवन तक न्योछावर कर चुके हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद अनुशासन मेहनत और संघर्ष का संदेश दिया उन्होंने कहा कि तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं के संघर्ष वह मेहनत के दम पर ही भारतीय जनता पार्टी आज इस मुकाम तक पहुंची है प्रशिक्षण वर्ग में मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि मंडल महामंत्री आलोक चौहान प्रिंस लोहावट पार्षद योगेंद्र अग्रवाल प्रमोद सैनी योगेंद्र सैनी संदीप मेहता पार्षद प्रतिनिधि शशिकांत वशिष्ठ अंकुर मेहता आनंद सिंह नेगी रजनी वर्मा भगत सिंह हंसराज उज्जवल पंडित सहित समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...