Subscribe To
हरिद्वार 5 अक्टूबर (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) स्थानीय एसएम जेएन पीजी कॉलेज हरिद्वार को श्री महंत रविंद्र पुरी चेयरमैन रामानंद इंस्टिट्यूट के सौजन्य से ₹पांच लाख की धनराशि का एक चैक कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा को भेंट किया गया इस अवसर पर रामानंद इंस्टिट्यूट के निदेशक संचालन वैभव शर्मा, डॉक्टर मयंक गुप्ता, सूरज राजपूत ,मनोज उनियाल , अश्विनी जगता,एवं सौरव बालियान आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री महंत रवींद्र पुरी ने कहा की एस एम जे एन पीजी कॉलेज निरंतर प्रगति के पथ पर है और उत्तराखंड में कॉलेज ने शिक्षा एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों में नवीन आयाम स्थापित किये है। कॉलेज अनुशासन के दृष्टिकोण से एवं बुनियादी ढांचे की ओर से तथा छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की ओर से निरंतर प्रगति कर रहा है ।उन्होंने कहा कि अभी हाल में ही कॉलेज के छात्रा विश्राम कक्ष में एक सेनेटरी वेंडिंग मशीन की स्थापना की गई तथा वहीं छात्रों के लिए एक नवीन प्रसाधन कक्ष जिसकी मांग काफी समय से चली आ रही थी को पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा अपने सहयोगी साथियों एवं छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर निरंतर कॉलेज को प्रगति के शिखर पर ले जाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज को आर्थिक सहायता के रूप में ₹500000 की धनराशि प्रदत की जा रही है ।उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में भी कॉलेज को और धनराशि की आवश्यकता होगी तो उसको वे उपलब्ध कराने में सदैव तत्पर रहेंगे। श्री महंत रवींद्र पुरी ने बताया की कॉलेज में शीघ्र 12000 वर्ग फुट में निर्मित नवीन 8 व्याख्यान कक्ष छात्रों के उपयोग के लिए तैयार हो जाएंगे व्याख्यान कक्षों को स्मार्ट कक्ष के रूप में निर्मित करने पर विचार किया जा रहा है तथा एक वृहद कंप्यूटर लैब भी स्थापित की जाएगी । छात्र छात्राओं को कंप्यूटर ज्ञान देकर उनके स्किल को और अधिक विकसित किया जा सके इस संदर्भ में उन्होंने कहा की शीघ्र ही नाईलिट के साथ एक मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग हस्ताक्षरित किया जाएगा जिससे कि छात्रों को ओ लेवल पाठ्यक्रम को करने में आसानी होगी। इस अवसर पर एसएम जे एन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने श्री महंत रविंद्र पुरी एवं निदेशक संचालन वैभव शर्मा का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा जो विश्वास महाराज जी ने उनके ऊपर प्रदर्शित किया है वह उसे सदैव कायम रखेंगे। उन्होंने कहा कि सभी साथियों एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग से ही कालेज को एक माडल कालेज के रूप में विकसित किया जा सकेगा।
Featured Post
भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस
हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment