हरिद्वार /बहादराबाद 9 अक्टूबर (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के कार्यकर्ताओं का मंडल प्रशिक्षण वर्ग मां सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादराबाद में आयोजित किया गया प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री{ संगठन} अजय कुमार ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि कार्यकर्ता मंडल स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सफल बनाएं उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से कार्यकर्ताओं में संस्कार एवं विचारों का विकास होता है प्रशिक्षित कार्यकर्ता किसी भी व्यक्ति से नहीं बल्कि विचार से जुड़कर हमेशा पार्टी के प्रति समर्पित रहता है उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक अपनी सक्रियता बढ़ाएं प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण की विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने कहा कि सभी मंडलों में कोविड-19 का विशेष ध्यान रखते हुए प्रशिक्षण आयोजित किए जाएं जिसके लिए विधानसभा के साथ-साथ मंडलों में भी संयोजक व सह संयोजक व प्रमुख विषयों के विशेषज्ञों को वक्ता बनाया गया है जिन का मुख्य कार्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना होगा प्रत्येक कार्यकर्ता सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्यूटर ,व्हाट्सएप , इंस्टाग्राम, के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करें| प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह की सरकार ने उत्तराखंड में अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ कर देश में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य- उड़ान योजना मैं पहला स्थान पाया है| आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत अनेक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा गया है उन्होंने बोलते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को दिए गए प्रशिक्षण को मंडलों में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा | प्रशिक्षण वर्ग में जिला प्रशिक्षण वर्ग संयोजक विनय रोहिल्ला, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी कार्यक्रम संयोजक राजेश सैनी विधायक सुरेश राठौर ,विधायक देशराज कर्नवाल, जिला महामंत्री विकास तिवारी, आदेश सैनी, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, देशपाल रोड, अमन त्यागी ,संदीप गोयल, जिला मंत्री आशु चौधरी, मनोज पवार ,अनामिका शर्मा, प्रवेश प्रिया ,बृजपाल धीमान, जिला मीडिया प्रभारी सतीश सैनी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष विजयपाल चौहान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा, लोकसभा सोशल मीडिया प्रभारी आशीष झा, शिवालिक नगर पंचायत के चेयरमैन राजीव शर्मा, अशोक त्रिपाठी राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, प्रदेश समिति सदस्य श्यामवीर सैनी, , ओमप्रकाश जमदग्नि ,किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री योगेश चौहान, सुशील त्यागी, धीर सिंह, महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अन्नू कक्कड़ ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली, मनु रावत, रेनू शर्मा ,श्यामवीर सैनी, निपेंद्र चौधरी ,सहित सभी मंडल अध्यक्ष और मंडलों के संयोजक उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

निशांत शर्मा के संयोजन में लगा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

वरिष्ठ समाजसेवी निशांत शर्मा के संयोजन में आयोजित किया गया स्वास्थ्य परीक्षण  चि...