हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा का वर्ग प्रशिक्षण शिविर 30 और 31 अक्टूबर को होगा :- विकास कुमार मंडल अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा 29 अक्टूबर (धर्मेंद्र चौहान संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण) हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा में भाजपा वर्ग प्रशिक्षण शिविर का उत्तर मंडल में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूरी शुभारंभ करेगी उक्त जानकारी मंडल अध्यक्ष विकास कुमार ने देते हुए बताया कि विधायक स्वामी यतीश्वरा नंद के मार्गदर्शन में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत, वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारी विनय रूहेला, विकास तिवारी सहित वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारीयो का। मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होने बताया कि आदर्श इंटर कालेज बहादरपुर जट में समाजसेवी धर्मेंद्र चौहान जी के विधालय में दो दिवसीय वर्ग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसकी समस्त तैयारी हो चुकी हैं। हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा में वर्ग प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए विधायक स्वामी यतीश्वरा नंद महाराज ने तैयारियो का जायज़ा लिया तथा मंडल अध्यक्षो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...