हरिद्वार /पथरी 30 अक्टूबर (धर्मेंद्र चौहान संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण) हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा में भाजपा वर्ग प्रशिक्षण शिविर उत्तर मंडल का शुभारंभ हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद एवं प्रदेश अध्यक्षा महिला मोर्चा श्रीमति ऋतु खंडूरी ने संयुक्त रुप से किया, इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमति ऋतु खंडूरी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ,उन्होने अपने सम्बोधन में प0 दीनदयाल उपाध्याय जी के अन्तोदय विचार और केंद्र सरकार की योजनाओं का विस्तार पूर्वक विवरण प्रस्तुत किया तथा केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियो को पार्टी पदाधिकारीयो के मध्य रखा। द्वितीय सत्र में जिला महामंत्री विकास तिवारी ने सोशल मीडिया के समाज में प्रभाव विषय पर शोधपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में हरिद्वार ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास कुमार , महामंत्री श्री सोहनवीर , महिला मोर्चा हरिद्वार ग्रामीण की मंडल अध्यक्ष अनीता वर्मा एवं महामंत्री श्री मति पिंकी गौतम, आकांक्षा पुंडीर , जमांलपुर ग्राम प्रधान सुशील राज राणा , चंदकिरण , धर्मेंद्र चौहान आदि पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...