Subscribe To
*कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के जन्मदिवस के अवसर पर मास्क, साबुन, सैनिटाइजर निशुल्क वितरित कर कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान।* *अपने मेहबूब नेता डॉ. हरक सिंह रावत का जन्मदिवस हम लोग एक संदेश के साथ मनाते चले आ रहे है: संजय चोपड़ा* *हरिद्वार 31 अक्टूबर*(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व की भांति इस वर्ष भी पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में चंडी घाट मार्ग स्थित बेल वाला ग्राउंड से बिरला चौक तक असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर मास्क, साबुन, सैनिटाइजर निशुल्क रूप से वितरित कर डॉ. हरक सिंह रावत का जन्मदिन मनाया गया। कई वर्षों से पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा लघु व्यापार एसो. के संरक्षक, कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का जन्मदिवस सादगी के साथ मनाते चला आ रहे है। इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा डॉ. हरक सिंह रावत का जीवन जनता के प्रति हमेशा समर्पित रहा है 1990 में पहली बार अपने छात्र जीवन के दौरान डॉ. रावत ने पौड़ी विधानसभा क्षेत्र से उत्तर प्रदेश में विधायक के रुप में जीत दर्ज कराकर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया था, लगातार उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड बनने के उपरांत नेता प्रतिपक्ष मंत्री जैसे पदों पर सुशोभित होते चले जा रहे हैं और उत्तराखंड में असंगठित क्षेत्र के मजदूर, किसान, व्यापारी हर वर्ग के लिए निष्पक्ष रहकर न्याय की भूमिका में दिखाई देते हैं। चोपड़ा ने कहा डॉ. हरक सिंह रावत का जन्म दिवस का शुभारंभ मेरे द्वारा 2003 में रोड़ी बेलवाला से शुरू किया गया था, आज उत्तराखंड के सभी सामाजिक संगठन, डॉ. रावत के अनुयाई डॉ. रावत का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाते चले आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कोरोनकाल के दृष्टिगत असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति जागरूक के साथ मास्क, साबुन, सैनिटाइजर वितरित कर कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करना अतिआवश्यक है। चोपड़ा ने यह भी कहा डॉ. हरक सिंह रावत लघु व्यापार एसो. के संरक्षक है अपने मेहबूब नेता का जन्मदिवस हम लोग एक संदेश के साथ मनाते चले आ रहे है। युवा लघु व्यापारी नेता राजेन्द्र पाल, श्रमिक नेता मनोज कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से कहा डॉ. हरक सिंह रावत उत्तराखंड की विकासवादी सोच के प्रतीक है, डॉ. रावत की दीर्घायु के लिए हमारी ईश्वर से प्रार्थना है, डॉ. हरक सिंह रावत निर्विघ्न रुप से जनता के बीच में रहकर जनता की सेवा करते रहे। आज हमें कोरोना से बचाव के लिए मास्क, साबुन, सैनिटाइजर प्राप्त हुए है आने वाले समय में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए 'दो गज की दूरी, मास्क है ज़रूरी' इन संदेशो व उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. सिंह रावत के जन्मदिवस पर मास्क, साबुन, सैनिटाइजर वितरित कर जन्मदिवस मनाते प्रभात चौधरी, वीरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश कालियान, विजय रावत, सोनू बिष्ट, गौरव चौहान, जयसिंह बिष्ट, मनीराम, छोटेलाल शर्मा, अशोक कुमार, श्यामजीत , मोतीराम, सतीश प्रजापति, सुमन गुप्ता, आशा कश्यप, रीता नौटियाल, सुमित्रा देवी, मंजू पाल, निशा अरोड़ा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Featured Post
फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल
हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
No comments:
Post a Comment