Subscribe To
*लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कुंभ मेला क्षेत्र में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित किये जाने की मांग को लेकर मेला अधिकारी दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा।* *हरिद्वार 26 अक्टूबर*(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) फुटपाथ के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को समस्त कुंभ मेला क्षेत्र में राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार मेला पार्किंग, बस अड्डे, महामंडलेश्वर नगर इत्यादि क्षेत्रों में वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कुंभ मेला कार्यालय पर मेला अधिकारी दीपक रावत से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मेला अधिकारी को अवगत कराया नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्व में फेरी समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार तीन वेंडिंग जोन मॉडल के रूप में स्थापित किए जाने की प्रक्रिया प्रचलन में जारी है। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत गंगा के घाटों पर फूल-प्रसाद, बिंदी, माला बेचने वाले लघु व्यापारियों को भी गंगा के घाटों के किनारे व्यवस्थित कर स्वरोजगार करने की अनुमति नियम, शर्तों के साथ दिए जाने की मांग को भी दोहराया। इस अवसर पर कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा समस्त कुंभ मेला क्षेत्रों में रोजमर्रा की वस्तु सप्लाई के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को गुमटी स्टाल के माध्यम से वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किए जाने की प्रक्रिया को क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा मॉडल वेंडिंग जोन बनाए जाने की प्रक्रिया की जा रही है, इसी के आधार पर समस्त मेला क्षेत्रों में पार्किंग, बस अड्डा इत्यादि क्षेत्रों में भी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को चयनित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन द्वारा जो प्रतिवेदन दिया गया है उस विषय के दृष्टिगत सभी लघु व्यापारियों को उनके रोजगार सुरक्षित करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को ध्यान में रखकर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को मेला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर मेले के दौरान ड्रेस कोड के साथ वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने यह भी कहा गंगा के घाटों पर फूल-प्रसाद, बिंदी, माला बेचने वाले गरीब लघु व्यापारियों का बहुत बड़ा जनसमूह है जो दिन-प्रतिदिन गंगा के घाटों पर इसी प्रकार से अपना रोजगार चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते चले आ रहे हैं और कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को कुंभ मेला क्षेत्र में स्थाई रूप से समाहित कर संरक्षण दिया जाना अतिआवश्यक है। मेला अधिकारी दीपक रावत से लघु व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए लघु व्यापारी नेता प्रभात चौधरी, वीरेंद्र सिंह, जय सिंह बिष्ट, मोहनलाल, छोटे लाल शर्मा, ओम प्रकाश कालियान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Featured Post
संभाव आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी प्रेमानंद महाराज को दी गई श्रद्धांजलि उनकीे शिष्या राधा माता का हुआ पटाभिषेक
धर्म, संस्कृति के सच्चे संवाहक थे स्वामी प्रेमानंद महाराज : म.मं. स्वामी ललितानन्द गिरि सम्भाव आश्रम के परमाध्यक्ष ब...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment