Subscribe To
मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण के पश्चात भाजपा पार्षद दल ने किया भव्य स्वागत शपथ ग्रहण समारोह में न बुलाये जाने पर एचआरडीए सभागार के बाहर किया विरोध प्रदर्शन शपथ ग्रहण कराने के पश्चात मेयर अनीता शर्मा ने भाजपा पार्षदों को किया मनाने का प्रयास, आक्रोशित भाजपा पार्षदों ने मेयर से जतायी नाराजगी हरिद्वार, 09 अक्टूबर(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) प्रदेश सरकार द्वारा नामित पार्षदों को एचआरडीए सभागार में मुख्य नगर आयुक्त जयभारत सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में मेयर अनीता शर्मा ने शपथ ग्रहण करवायी। कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किये जाने से आक्रोशित भाजपा पार्षदांे ने एचआरडीए सभागार के बाहर पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू, उपनेता अनिरूद्ध भाटी, राजेश शर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि नामित पार्षदों को शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा पार्षद दल को आमंत्रित न कर मेयर महोदया ने अपनी हठधर्मिता का परिचय दिया है। कार्यक्रम को गरिमामयी बनाने के लिए नगर निगम के सभी पार्षदांे को शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाना चाहिए था। पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पार्षदांे की अनदेखी से साबित होता है कि मेयर अनीता शर्मा मात्र अपने पति की कठपुतली बनकर रह गयी हैं। वह अपने पद की गरिमा व जिम्मेदारी से भी खिलवाड़ कर रही है। उन्हें बड़ा दिल कर सभी पार्षदों को सम्मान देते हुए नगर निगम बोर्ड का संचालन करना चाहिए। पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि पूर्व के कार्यकाल में भी नामित पार्षदों को शपथ दिलवायी गयी थी। उसमें सभी पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया था। मेयर अपने पतिदेव के राजनीतिक दवाब में परम्पराओं की अनदेखी करने का काम कर रही हैं। इसके पश्चात भाजपा पार्षद दल ने एचआरडीए सभागार के बाहर नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया। शपथ दिलाने के उपरान्त जब नामित पार्षद बिना स्वागत कराये एचआरडीए सभागार से बाहर आये तब मेयर अनीता शर्मा ने एचआरडीए सभागार से बाहर आकर भाजपा पार्षदों को मनाने का प्रयास किया तथा उन्हें कार्यक्रम स्थल पर चलने के लिए अनुरोध किया, जिस पर भाजपा पार्षदों ने अपनी अनदेखी के लिए मेयर से नाराजगी जतायी। भाजपा पार्षद दल ने नामित 12 पार्षदों कमल बृजवासी, किशन बजाज, पुष्पा शर्मा, सुरेश शर्मा, गौरव बांगा, विपिन शर्मा, गौरव भाटिया, प्रिंस लोहाट, योगेन्द्र अग्रवाल, प्रमोद सैनी, हारून खान, शक्ति त्यागी का एचआरडीए सभागार के बाहर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनील अग्रवाल गुड्डू, अनिरूद्ध भाटी, राजेश शर्मा, लोकेश पाल, विनित जौली, राधेकृष्ण शर्मा, सपना शर्मा, पिंकी चौधरी, मोनिका सैनी, रेणु अरोड़ा, शुभम मंडोला, सचिन अग्रवाल, नितिन माणा, विवेक उनियाल, मनोज परालिया, नेपाल सिंह, सुनील पाण्डे, विकास कुमार, हितेश कुमार, निशा नौडियाल, अंकुर मेहता, राजेन्द्र कटारिया, प्रीतकमल सारस्वत, व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, शहर महामंत्री प्रदीप कालरा, डॉ. एम.आर. शर्मा, मण्डल महामंत्री राहुल शर्मा, रूपेश शर्मा, सचिन बेनीवाल समेत अनेक भाजपा कार्यकर्त्ता एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
Featured Post
निशांत शर्मा के संयोजन में लगा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर
वरिष्ठ समाजसेवी निशांत शर्मा के संयोजन में आयोजित किया गया स्वास्थ्य परीक्षण चि...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment