मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति से मिलेगी विकास को गति : अनिरूद्ध भाटी। हरिद्वार नगर निगम में हुई मनोनीत पार्षदो की घोषणा । व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी व जिला महामंत्री संजीव नैयर के नेतृत्व में व्यापारियों ने ललतारौ पुल चौक पर किया मनोनीत पार्षदों का भव्य स्वागत हरिद्वार, 03 अक्टूबर। (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) प्रदेश सरकार द्वारा मनोनीत पार्षदों की सूची में जिस प्रकार समाज के सभी वर्गों को सम्मान देने का कार्य किया है उससे शहरी क्षेत्रों के विकास को गति मिलेगी। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने जिला व्यापार मण्डल द्वारा ललतारौ पुल चौक पर मनोनीत पार्षदों कमल बृजवासी, किशन बजाज व रूड़की नगर निगम के मनोनीत पार्षद सतीश शर्मा का अभिनन्दन करते हुए व्यक्त किये। व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी व जिला महामंत्री संजीव नैयर ने कहा कि व्यापार मण्डल के शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी व व्यापारी नेता किशन बजाज को पार्षद मनोनीत कर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने साबित कर दिया है वह व्यापारियों के सच्चे हितैषी हैं। युवा शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुमित श्रीकुंज ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने मनोनीत पार्षदों की सूची में व्यापारी हितों की रक्षा करने वाले युवा नेताओं को सम्मान देकर आम व्यापारी का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। वरिष्ठ व्यापारी नेता विजय शर्मा एवं प्रदीप कालरा ने कहा कि व्यापारी नेताओं की नियुक्ति से व्यापारी वर्ग में हर्ष की लहर है। पार्षद विनित जौली ने कहा कि कमल बृजवासी, सतीश शर्मा व किशन बजाज की नियुक्ति से हरिद्वार व रूड़की नगर निगम में व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान हो सकेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से व्यापारी नेता सुरेश गुलाटी, प्रदीप कालरा, संजीव नैयर, राजीव पाराशर, राजेन्द्र जैन, नागेश वर्मा, नीरज कपूर, विक्की अडवानी, विजय शर्मा, विनित गुप्ता, सूर्यकान्त शर्मा, अनुपम त्यागी, विशाल गुप्ता, संदीप गोस्वामी ने नव मनोनीत पार्षदों का शॉल व माला ओढ़ाकर एवं मिष्ठान वितरित कर भव्य स्वागत किया।


No comments:

Post a Comment