*रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया नगर निगम आयुक्त के कार्यलय का घेराव।* *लघु व्यापारियों की न्यायसंगत मांगो के लिए उचित प्रबंधनों के साथ कदम उठाए नगर निगम प्रशासन: संजय चोपड़ा* *हरिद्वार 13 अक्टूबर* (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थान से हटाए जाने के विरोध में अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में तुलसी चौक पर इकट्ठा होकर नगर निगम कार्यलय तक पंचपुरी क्षेत्र के रेडी पटरी लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भारी तादाद में जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन के साथ नगर आयुक्त के कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों ने आरोप लगाया कि नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को सिंचाई विभाग द्वारा उनके कारोबारी स्थानों से हटाया जा रहा है जबकि पूर्व में फेरी समिति की बैठकों में निर्णय लिए गए थे कि 2 सप्ताह के भीतर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वेंडिंग जोन के रूप में स्वरोजगार अवसर प्रदान किए जाएंगे लेकिन उसके विपरीत सिंचाई विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा फुटपाथ के रेड़ी पटरी वालों को उनके कारोबारी स्थानों से हटाया जाना राज्य फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन है। प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन को चेतावनी दी 2 दिन के अंदर लघु व्यापारियों की स्थापन की कार्रवाई को नियम अनुसार किया जाए अन्यथा उसके उपरांत चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा एक तरफ तो केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत 10,000 (हज़ार) की कर्ज के रूप में सहायता राशि दी जा रही है, वही उसके विपरीत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग द्वारा उनके कारोबारी स्थानों से जबरन हटाया जाना न्यायपूर्ण रवैया नहीं है। उन्होंने यह भी कहा के पूर्व की 22 सितंबर की फेरी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया था कि 2 सप्ताह के भीतर मॉडल के रूप में 3 वेंडिंग जोन में लघु व्यापारियों को स्थापित किया जाएगा लेकिन 3 सप्ताह बीत जाने के उपरांत अभी तक रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार व्यवस्थित ना किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। चोपड़ा ने चेतावनी दी यदि शीघ्र ही रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की न्यायसंगत मांगों के लिए उचित प्रबंधनो के साथ कदम नहीं उठाए जाते हैं तो आगे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के नगर संयोजक मनोज मंडल, तस्लीम अहमद, प्रभात चौधरी, जामीन अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा केंद्र व राज्य सरकार रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को संरक्षण देने की बात कर रही है वही मेला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, पुलिस प्रशासन सभी नियमों को ताक पर रखकर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं जबकी कोरोना काल में सबसे ज्यादा मार रेडी पटरी के लघु व्यापारियों पर पड़ी है और हालही में एक लघु व्यापारी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के डर से अपनी जान गवा दी, इस प्रकरण की भी राज्य सरकार को जांच करानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा पूर्व में नगर निगम प्रशासन द्वारा लगभग ढाई से तीन हज़ार लघु व्यापारियों का सर्वे किया जा चुका है जिन्हें नगर निगम प्रशासन द्वारा परिचय पत्र व पंजीकरण किया जा चुका हैं इन सभी विषयों के दृष्टिगत केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में लघु व्यापारियों की जन कल्याणकारी योजनाओं को इच्छाशक्ति के साथ अधिकारियों को क्रियान्वित करना होगा। नगर निगम आयुक्त का अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर घेराव करते लघु व्यापारियों में जय भगवान सिंह, अकरम, अमरजीत सिंह, धर्मपाल कश्यप, चुन्नी चौधरी, वीरेंद्र कुमार, मोहनलाल, छोटे लाल शर्मा, श्याम जीत, साधु शरण पंडित, रवि शर्मा, अशोक शर्मा, ओमप्रकाश कालियान, आशा देवी, सुमन गुप्ता, सुमित्रा देवी, आशा नौटियाल, पुष्पा दास आदि शामिल रहे। प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों ने अपर नगर आयुक्त तनवीर सिंह मालवा को ज्ञापन सौंपा। लघु व्यापारियों को आश्वासित करते हुए अपर नगर आयुक्त तनवीर सिंह मालवा ने कहा कि शीघ्र ही वरिष्ठ अधिकारियों को वेंडिंग जोन की कार्रवाई के बारे में अवगत कराकर क्रियान्वयन की प्रक्रिया को गति दी जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कल से होगा मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

21 से 25 नवंबर तक गैंडीखाता में आयोजित किया जाएगा मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर हरिद्वार /गैंडी खाता 20 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय मर्म चिकित्सा व...