रूडकी 2 अक्टूबर (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के जिला युवा समन्वयक हिमांशु सिंह राठौर के निर्देशानुसार नारसन ब्लॉक के अकबरपुर ढाढेकी गांव में नेहरू युवा मंडल अकबरपुर ढाढेकी के सदस्यो द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ाकर उनकी जयंती बनाई गई।इस मौके पर नेहरू युवा मण्डल अकबरपुर के अध्यक्ष आशीष कुमार नारसन ब्लॉक से एन०वाई०वी०अनुराग सैनी ,योगेंद्र कुमार , आदि उपस्थित रहे , आशीष सैनी ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दिन दो महापुरुषो की जयंती है जिन्होंने देश को आजाद और आत्म निर्भर और सशक्त बनाया। ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

लोधी समाज ने नगर निगम चुनाव में मांगा प्रतिनिधित्व

हरिद्वार 23 दिसंबर कनखल लोधी धर्मशाला में नगर निगम चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गई बैठक में उपस्थित लोधी समाज के सभी भाई बहन एवं माताएं ने आकर ...