सरकार इंडोर स्टेडियम क्यो नहीं अन लाँक कर रही है, खेलो के प्रति सरकार का रवैया भेद भाव पूर्ण:- डा0 विशाल गर्ग हरिद्वार 24 अक्टूबर (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) कोरोना के चलते जो लाँक डाउन लगाया गया था अब सामान्य हो गया है माल खुल गए हैं सिनेमा हॉल खुल गए हैं बाजार खुल गए हैं विवाह शादियों में भी लोगों की आने की संख्या को बढ़ा दिया गया है जिम खोल दिए गए हैं योगा केंद्र खोल दिए गए जगह-जगह लोगों की भीड़ जमा है लेकिन अभी तक भी स्टेडियम इंडोर स्टेडियम नहीं खोले गए हैं सरकार खेलो को जिंदगी का हिस्सा नहीं मानती है क्या ऐसे ही कुछ अजीबोगरीब सवालो से इंडोर गेम्स के खिलाड़ी दो चार हो रहे हैं। बैडमिंटन के खिलाड़ी अजय शर्मा, अनूपम त्यागी, नरेन्द्र चुघ, कुलदीप शर्मा, अजय कुमार 'कुमार ' नीरज कुमार 'कुमार ' उत्तराखंड बाक्सिंग एसोशिएसन के सचिव डा0 विशाल गर्ग ने कहा कि स्टेडियम न खुलने के कारण खिलाड़ी बहुत ही परेशान हैं और उनमें जंग जैसा लग गया है उनकी प्रैक्टिस नहीं हो पा रही है जबकि इन स्टेडियम में बहुत कम संख्या में खेलने वाले आते हैं और वह भी समयानुसार अलग-अलग समय में फिर इंडोर स्टेडियम जिला प्रशासन को खोलने में क्या परेशानी हो रही है यह समझ से परे है।खिलाड़ी लगातार इनडोर स्टेडियम खोलने की मांग कर रहे हैं ताकि वह बैडमिंटन, बाक्सिंग, इत्यादि की प्रैक्टिस कर सके और आने वाले समय में होने वाली प्रतियोगिताओं में सफलतापूर्वक भाग ले सकें। शहर के खिलाड़ियों ने सरकार और जिला प्रशासन से इंडोर स्टेडियम खोलने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज का हाई स्कूल इंटर परीक्षा परिणाम रहा संतोषजनक

हरिद्वार 19 अप्रैल पी बी म्युनिसिपल इन्टर कॉलेज हरिद्वार में आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की कुमारी वर्...