शहर व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला। हरिद्वार 8 अक्टूबर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) हरिद्वार शहर की मुख्य सड़क को गड्ढा मुक्त और जब तक उस सड़क का निर्माण नहीं हो जाता तब तक उसको चलने लायक बनाने के लिए तथा तब तक लोक निर्माण विभाग द्वारा किसी भी प्रकार के अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही के विरोध में शहर व्यापार मंडल (सम्बद्ध प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड) के शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी के नेतृत्व में तथा शहर महामंत्री प्रदीप कालरा और राजीव पाराशर के संयोजन में शहर व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार से मिला और उनके विभाग से संबंधित व्यापारियों को हो रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया वार्ता करते हुए शहर व्यापार मंडल के संयोजक और पार्षद अनिरुद्ध भाटी व पूर्व पार्षद विजय शर्मा ने कहां की लोक निर्माण विभाग कुंभ मेले तैयारियों के अंतर्गत पिछले वर्षी सभी प्रकार के अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण को चिन्हित करके हटा चुका है फिर से इस प्रकार के कार्यवाही की पुनरावृति केवल व्यापारियों को उत्पीड़ित करने की कार्यवाही समझी जाएगी वर्तमान में पीडब्ल्यूडी की मुख्य सड़क पूर्ण रूप से गड्ढों से भरपूर व चलने की स्थिति में नहीं है ऐसे में कई व्यापारी तो अपना प्रतिष्ठान ही नहीं खोल पा रहे हैं ऐसे में अतिक्रमण की बात कर व्यापारियों में भय का वातावरण पैदा करने का काम अगर विभाग द्वारा जारी रहा तो निश्चित रूप से हरिद्वार का व्यापारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा शहर व्यापार मंडल के संयुक्त महामंत्री राहुल शर्मा व शहर उपाध्यक्ष नागेश वर्मा ने अधिकारियों को जताते हुए कहा की लोक निर्माण विभाग अपने हिस्से की शहर की सड़क को शीघ्र अति शीघ्र गड्ढा मुक्त व चलने लायक बनाए और तब तक शहर में उड़ रही धूल मिट्टी की वजह से जो व्यापारियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है उसके लिए विभाग को सुबह शाम पानी के छिड़काव की व्यवस्था करनी चाहिए व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद अधिशासी अभियंता ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि जब तक शहर की मुख्य सड़क का नवनिर्माण नहीं हो जाता और हम इस सड़क को पूर्णतया गड्ढा मुक्त नहीं कर देते तब तक किसी भी व्यापारी का अतिक्रमण के नाम पर कोई उत्पीड़न नहीं किया जाएगा व सड़क निर्माण के दौरान भी पानी के छिड़काव की लगातार व्यवस्था बनाई जाएगी शहर व्यापार मंडल के इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से युवा व्यापार मंडल के शहर के संयोजक सूर्य कांत शर्मा शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता शहर संयोजक राजकुमार गुप्ता युवा व्यापार मंडल के शहर महामंत्री विक्की आडवाणी गौरव सचदेवा शहर मंत्री दीपक गुप्ता दीपक शर्मा अरुण राघव आदि उपस्थित थे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

निशांत शर्मा के संयोजन में लगा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

वरिष्ठ समाजसेवी निशांत शर्मा के संयोजन में आयोजित किया गया स्वास्थ्य परीक्षण  चि...