Subscribe To
*उत्तराखंड सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में पंजाबी विधायक को भी सम्मलित करें राज्य सरकार: संजय चोपड़ा* *हरिद्वार 6 अक्टूबर( विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) * उत्तराखंड सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर पंजाबी सहायक सभा के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा सहित भाजपा के शीश नेताओं से मांग की उत्तराखंड सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाए शीघ्र, मंत्रिमंडल विस्तार में पंजाबी विधायक जोकि काफी समय से जनता के आशीर्वाद से विधायक चुनते जाते रहे है, जिसमे विधायक हरबंस कपूर, प्रदीप बत्रा, उमेश शर्मा (कऊ), हरभजन सिंह चीमा, राजकुमार ठुकराल जैसे वर्तमान भाजपा विधायक शामिल है। इस अवसर पर पंजाबी सहायक सभा के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड गठन के उपरांत जितनी भी सरकारें उत्तराखंड राज्य में बनी है चाहे वो भाजपा की हो या कांग्रेस की सभी सरकारों में पंजाबी समाज के प्रतिनिधियों को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए पूर्व के सरकार के मंत्रिमंडलो में सम्मलित किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार में पंजाबी विधायको में से मंत्रिमंडल में सम्मलित किया जाना न्यायसंगत होगा। उन्होंने यह भी कहा उत्तराखंड राज्य में 2022 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पंजाबी समुदाय को साथ लेकर पुनः राज्य में भाजपा सरकार की वापसी की राह आसान हो सके इसके लिए तमाम पंजाबी विधायकों के साथ रायशुमारी के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाना और मंत्रिमंडल में पंजाबी विधायक को सम्मलित किया जाना उत्तराखंड के समस्त पंजाबी समाज के साथ न्यायपूर्ण होगा। इस अवसर पर भाजपा हाईकमान से पंजाबी विधायक को मंत्रिमंडल में सम्मलित किये जाने की मांग करते राजेश खुराना, ओमप्रकाश भाटिया, नीरज सब्बरवाल, राजेश अरोड़ा, अजय सडाना, कुलदीप खन्ना, रवि अरोड़ा, हंसराज दुआ, मोहन सहगल, वीरेंद्र कुमार, बंटी भाटिया, हरीश भाटिया, अमित नैय्यर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहें।
Featured Post
भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस
हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment