Subscribe To
वैश्य बंधु समाज ने किया चिकित्सकों को सम्मानित कोरोना के खिलाफ जंग में चिकित्सकों का योगदान अनुकरणीय-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 21 अक्टूबर।(रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना काल में कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा करने वाले जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा.राजेश गुप्ता, डा.कुलदीप गुप्ता, चिकित्साधिकारी डा.वैभव कोहल, पैथोलाॅजिस्ट तेजस्विता बिष्ट, मायक्रोबायलाॅजिस्ट गौरव श्रीवास्तव, लैब टेक्नीशियन उमेश सैनी व सौरभ सिंह, स्टाफ नर्स कविता मल्ल व अनुपमा शर्मा, डाटा एंट्री आपरेटर राहुल यादव, वार्ड ब्वाय महेश कुमार व खुशीपाल को फूलमालाएं पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर कोरोना योद्धा की उपाधि से सम्मानित किया। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों द्वारा बेहतर से बेहतर सुविधाएं रोगियों को दी गयी। उन्होंने कहा कि धैर्य अपनाते हुए कोरोना संक्रमित रोगियों की सेवाएं करना उत्कृष्ट श्रेणी में आता है। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के साथ पूरे स्टाफ ने कोरोना की जंग में उल्लेखनीय योगदान किया। ऐसे चिकित्सकों को सम्मानित किया जाना जरूरी है। वैश्य बंधु समाज लगातार सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे लोगों को सम्मानित करने का काम कर रहा है। सीएमएस डा.राजेश गुप्ता के कुशल नेतृत्व में मरीजों को अच्छी सेवाएं निरंतर प्राप्त हो रही हैं। चिकित्सक रोगियों के साथ मधुर व्यवहार से पेश आते हैं। सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे चिकित्सकों ने कोरोना काल में रोगियों का मार्गदर्शन कर उन्हें कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित किया। महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा कि चिकित्सक कोरोना योद्धा के रूप में बेखौफ होकर कोरोना संक्रमितों की सेवा में रात दिन जुटे रहे। अस्पताल में चैबीस घंटे चिकित्सकों द्वारा रोगियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की गयी। कोरोना को नियंत्रित करने में चिकित्सकों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। स्वागत करने वालों में गौरव गोयल, विक्रम नाचीज, अनुपम अग्रवाल आदि सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे।
Featured Post
वैश्य बंधु महासभा का हुआ गठन डॉ विशाल गर्ग बने मुख्य संयोजक
वैश्य समाज ने किया वैश्य बंधु महासभा का गठन डा.विशाल गर्ग बने महासभा के मुख्य संयोजक हरिद्वार, 22 अप्रैल। वैश्य समाज...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment