वैश्य दंपत्ति हत्याकाण्ड का खुलासा करने पर अग्रसेन महासभा ने किया पुलिस टीम का स्वागत हरिद्वार, 27 अक्टूबर।(रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) शिवालिक नगर में हुई बुजुर्ग दंपत्ति हत्या व लूट का खुलासा करने पर श्री अग्रसेन महासभा के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस टीम का फूलमालाएं पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। महासभा की ओर से पुलिस टीम का उत्साहवर्द्धन करते हुए पुरूस्कार स्वरूप इक्यावन सौ रूपए का चेक भी भेंट किया गया। संस्था के प्रदेश महासचिव डा.विशाल गर्ग ने कहा कि पुलिस की कार्यकुशलता के चलते जघन्य हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकी। हत्याकाण्ड से शिवालिक नगर के निवासियों खासतौर पर अकेले रह रहे बुजुर्गो में भय का माहौल बना हुआ था। घटना के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सभी को राहत मिली है। पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उन्हें अदालत से जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलानी चाहिए। विशाल गर्ग ने मांग करते हुए कहा कि शिवालिक नगर सहित पूरे शहर में अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने चाहिए। क्षेत्रवासियों को भी सीनियर सिटीजन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। परिवारजन भी अपने बुजुर्गो की सुरक्षा को लेकर समय समय पर पुलिस से वार्तालाप करते रहें। संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष डा.पूनम गुप्ता ने कहा कि हत्या व लूट की जघन्य वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम बधाई की पात्र है। पुलिस को सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए गश्त, सत्यापन जैसी गतिविधियों को तेज करना चाहिए। स्वागत करने वालों में डा.हर्षवर्द्धन जैन, तेजप्रकाश साहू, प्रदीप मेहता, राजेंद्र जिंदल, देवम मेहता आदि शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...