23, 24, 25 दिसम्बर को मनाया जायेगा तीन दिवसीय विराट गीता महोत्सव :-आचार्य करूणेश मिश्र । अध्यात्म चेतना संघ (रजि0) हरिद्वार की 7 सदस्यीय कोर कमेटी की बैठक आज 1 नवम्बर को संस्था के अध्यक्ष प्रो. पदम सिंह चौहान जी के आवास पर सम्पन्न हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि, इस वर्ष 23, 24 और 25 दिसम्बर को गीता जयन्ती के अवसर पर विराट गीता महोत्सव आयोजित किया जायेगा। बैठक में मेरे साथ संस्था के अध्यक्ष प्रो. पदम सिंह चौहान, राज्य महिला आयोग उत्तराखंड की पूर्व अध्यक्ष डॉ. सन्तोष चौहान, रेलवे बोर्ड भारत सरकार की सलाहकार डॉ. सरिता अग्रवाल, भाजपा रानीपुर, हरिद्वार के संयोजक व संस्था के उपाध्यक्ष श्री बृजेश शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती कमला जोशी, संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना वर्मा एवम् संस्था के सचिव श्री भूपेन्द्र गौड़ उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...