अन्तिम व्यक्ति के विकास के लिए संकल्पित है भाजपा :-डा0 प्रेम चंद शास्त्री लक्सर ग्रामीण मंडल के वर्ग प्रशिक्षण शिविर में भाजपा पदाधिकारीयो को डा0 प्रेम चंद शास्त्री ने दिया मार्गदर्शन लक्सर/सुल्तान पुर 2 नवम्बर (पवन आर्य सवांददाता गोविंद कृपा लक्सर) उत्तराखंड संस्कृत संस्थानम् के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री डा0 प्रेम चंद शास्त्री ने भाजपा के वर्ग प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के पदाधिकारीयो को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प0 दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और अन्तोदय के विचार को लेकर चलती है जिसमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक की चिंता की गई है, उन्होने ने कहा कि भाजपा की सरकार अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए संकल्पित है और यह संकल्प केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारो की नीतियों और योजनाओं में परिलक्षित हो रहा है। भाजपा लक्सर ग्रामीण के वर्ग प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन सप्तम सत्र में पहुँचे राज्य मंत्री डा0 प्रेम चंद शास्त्री का मंडल अध्यक्ष राज सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष निपेन्द्र चौधरी, मंडल पदाधिकारी नेपाल सिंह, आकाश चौधरी, सनौज चौधरी, मनोज गुप्ता, नरेश शर्मा, संदीप सैनी ने माल्यार्पण और पटका पहनाकर स्वागत किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...