भाजपा सरकार कर रही है हरिद्वार का चहुंमुखी विकास : वीरेन्द्र तिवारी सर्वानन्द घाट से गीता कुटीर तक गंगा के तटबंध पर सड़क का निर्माण कार्य हुआ प्रारम्भ भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, पार्षद अनिल मिश्रा, अनिरूद्ध भाटी, सुनीता शर्मा, अनिल वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से किया बनने वाली सड़क का भूमि पूजन हरिद्वार, 24 नवम्बर।(अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तरी हरिद्वार में गंगा के तटबंध पर सर्वानन्द घाट से लेकर गीता कुटीर तक सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य प्रारम्भ हुआ। जिसका शुभारम्भ भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, अनिल मिश्रा, सुनीता शर्मा, अनिल वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन एवं नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि शासन-प्रशासन जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य करवाने के लिए संकल्पबद्ध है। संत बाहुल्य क्षेत्र सप्त सरोवर में गंगाजी के तटबंध पर सड़क के पुनर्निर्माण की आवश्यकता बहुत दिनों से महसूस की जा रही है जिसका निर्माण प्रारम्भ हो गया है। भाजपा सरकार हरिद्वार के चहंुमंखी विकास को तत्पर है। पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने शहर विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संतजनों एवं स्थानीय लोगों की एक बड़ी मांग पूरी होने जा रही है। गंगा के तटबंध पर सैकड़ों संतजन व स्थानीय निवासी प्रतिदिन सैर करते हैं। सड़क टूटी होने से क्षेत्रवासियों को काफी असुविधा होती थी जिसका निराकरण शहर विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रयासों से पूर्ण होने जा रहा है। पार्षद अनिल मिश्रा व सुनीता शर्मा ने कहा कि सप्त सरोवर क्षेत्र संत बाहुल्य क्षेत्र है जहां पर अध्यात्म क्षेत्र की महान विभूतियां विराजमान है और गंगा के तटबंध के निकट विभिन्न आश्रमों के घाट और संतजनों की समाधियां भी स्थित है। सर्वानन्द घाट से लेकर गीता कुटीर तक बनने वाली सड़क से संतजनों के साथ आमजन भी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से पर मंडल महामंत्री तरुण नैयर, पार्षद अनिल मिश्रा, अनिरुद्ध भाटी, सुनीता शर्मा, अनिल वशिष्ठ, दीपांशु विद्यार्थी, रवि चौहान, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, विकल राठी, अर्चित चौहान, राम सिंह बबलू, दिव्यम यादव, आदित्य झा, ओमकार पांडे, मुकेश राणा, सुंदर शर्मा, पवन पांडे, सन्नी गिरि, रितेश वशिष्ठ, राकेश मिश्रा, बलकेश राजौरिया, दिनेश शर्मा, सोनू पंडित, भारत नन्दा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्ण कार्य शीघ्र किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...