गंगा जी का सम्मान वापस लौटाने पर संतजनो ने दिया मदन कौशिक को साधुवाद हरिद्वार 24 नवम्बर ( रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक को आश्रम के परमाध्यक्ष महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश के सानिध्य मे संतजनो ने साधुवाद दिया। इस अवसर पर महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने गंगा जी को स्कैप चैनल से पुनः गंगा जी का सम्मान देकर कोटि कोटि हिन्दुओ का दिल जीत लिया है इस कार्य के लिए जहाँ मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बँधाई के पात्र है वहीं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के योगदान को भी सदैव याद रखा जायेगा। संतजनो के प्रति आभार प्रकट करते हुए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार सदैव सदैव जन आकांक्षाओ के अनुरूप काम करती हैं गंगा स्कैप चैनल ऐसा मुद्दा था जो जन आकांक्षाओ के साथ साथ धार्मिक विश्वास और भावनाओं से भी जुडा था जिस पर सरकार ने निर्णय ले कर कार्य किया। इस अवसर पर म0म0स्वामी प्रेमानंद, स्वामी विवेकानंद, स्वामी सत्यव्रता नंद भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता और संतजन उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...