गुरु नानक देव जी की जयंती पर विशेष (अनीता वर्मा वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) गुरू नानक प्रकट्यो धुंध मिटी जग चानन होया, गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई! हरिद्वार मे सिक्खो के प्रथम गुरु नानक देव जी महाराज का एक पवित्र स्थान हरकी पौड़ी के निकट विष्णु घाट के पास स्थित है ऐसी मान्यता है कि इस स्थान पर गुरु नानक देव जी महाराज अपने जीवन काल में आ कर ठहरे थे। इस कारण इस स्थान पर उदासीन अखाड़े ने उनकी स्मृति को चिर स्थायी बनाऐ रखने के उद्देश्य से मंदिर निर्माण करवाया जिसे नानक वाड़ा नाम दिया गया। जो विष्णु घाट के निकट बाजार में स्थित। मंदिर में गुरु नानक देव जी की प्रतिमा के साथ श्रीचन्द्र भगवान की प्रतिमा भी स्थापित है जो वर्तमान काल में यह स्थान अपनी पहचान खो चुका है मंदिर के आसपास इस कदर अतिक्रमण हो चुका है कि मंदिर जर्जर अवस्था में अपनी बेहाली पर आँसू बहा रहा है न तो सिक्ख कौम को और नहीं उदासीन अखाड़े को इस ऐतिहासिक स्थान को सजौने की फिक्र है। यह स्थान एक महत्वपूर्ण स्थान हैं जिसका सरकार को संज्ञान लेकर संरक्षण करना चाहिए।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...