Subscribe To
हरिद्वार 22नवम्बर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भारतीय जनता युवा मोर्चा हरिद्वार के मनोनीत जिलाध्यक्ष सचिन गुर्जर ने अपने युवा साथियों के द्वारा आवास पर किए गए स्वागत कार्यक्रम का आभार प्रकट किया सचिन गुर्जर ने कहा कि भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत एवं महामंत्री संगठन अजेय कुमार व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा कुंदन लटवाल तथा भाजपा जिलाध्यक्ष हरिद्वार डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने जो उन पर विश्वास जताते हुए हरिद्वार के युवा मोर्चा की जिम्मेदारी दी है उसके लिए मैं संघटन का सदा आभारी रहूंगा पिछले कार्यकाल में जिला महामंत्री रहते हुए भी मैंने हमेशा रात दिन पार्टी के लिए कार्य किया था और आगे भी करता रहूंगा मैं अपने वरिष्ठ नेतृत्व को विश्वास दिलाता हूं कि हमेशा ही भाजपा संगठन की रीति नीति को आगे बढ़ाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी हित में कार्य करता रहूंगा आज के कार्यक्रम में आए हुए सभी साथियों एवं कार्यकर्ताओं का भी आभारी रहूंगा जिस के साथ और ताकत के कारण ही मुझ में आत्मविश्वास है मैं हमेशा रात दिन आप सभी के साथ खड़ा रहूंगा और जन जन की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा समाज के हर वर्ग हर तबके तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम करूंगा जिससे कि हर वर्ग सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो सके सचिन गुर्जर ने कहा कि मैं पूर्व में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में नगर से लेकर प्रांत के सभी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से भारत माता के उत्थान एवं संगठन को पूरे प्रांत में नए आयाम तक पहुंचाने का काम किया उसी की राह पर चलते हुए अब भारतीय जनता युवा मोर्चा में जो जिले की जिम्मेदारी दी गई है उसे भी आगे ऐसे ही निभाने का प्रयास करूंगा अपने सभी साथियों के साथ रुड़की से हर की पौड़ी मां गंगा पूजा करने के दौरान रास्ते में एसडीएम चौक, सिविल लाइन कोतवाली, प्रेम मंदिर चौराहा ,बीएचएल अड्डा बहादराबाद ,जटवाड़ा पुल, रानीपुर मोड़ पर युवा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने एकत्र हो मां गंगा की पूजा अर्चना कर जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान एवं सभी जिला पदाधिकारियों का धन्यवाद किया उनसे आगे भी सहयोग एवं मार्गदर्शन की अपील की कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा,जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा, मंडल अध्यक्ष विकास पाल, सोशल मीडिया प्रभारी लंढौरा चंदन सिंह ,मंगलौर ग्रामीण अनुज नंबरदार, रोहित चौधरी नारसन, सिद्धार्थ चौधरी ,अभय कौशिक, संजय सैनी , दिनेश सैनी ,अंकित गुर्जर मुंडलाना, अमित चौधरी टिकोला, संदीप प्रधान, आशीष प्रधान ,हर्षित गुप्ता, रजत गौतम, रवि सैनी, इंदु त्यागी, कमल सैनी, गौरव वत्स ,आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। भवदीय- सचिन गुर्जर जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, जनपद हरिद्वार
Featured Post
फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल
हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
No comments:
Post a Comment