Subscribe To
हरिद्वार 26 नवंबर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर अनुसूचित मोर्चे द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की डॉक्टर अंबेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाते हुए एक ऐसे संविधान की रचना की जिसके आधार पर क्षमता और सद्भाव के साथ सभी वर्गों के हितों की रक्षा हो, सभी को समान रुप से मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो और सभी मिलकर के देश के संविधान में निहित कानूनों का पालन करते हुए देश की एकता सुरक्षा एवं अखंडता को सर्वोपरि रखें सभी वंचितों दलितों के हित सुरक्षित रहे ऐसी सोच के साथ 2018 दिन की कड़ी मेहनत के बाद 26 नवंबर 1949 को तैयार संविधान को देश को समर्पित किया आजादी के लगभग 60 वर्षों तक जो सम्मान बाबा साहब को मिलना चाहिए था उस समय की कांग्रेस सरकार ने वह सम्मान नहीं दिया भारत रतन अटल बिहारी वाजपेई जी के नेतृत्व में जब भाजपा गठबंधन की सरकार बनी तब अटल जी ने बाबा साहब के तैलीय चित्र को संसद में लगवाया एवं बाबा साहब को भारत रत्न से अलंकृत किया वर्तमान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने जिस तरह से शोषित वंचित दलित वर्ग के लिए काम किया वह बाबा साहब के कारण ही है मोदी जी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा था की आज मैं जिस जगह हूं उसका श्रेय बाबा साहब को ही है बाबा साहब की स्मृति को संजोए रखने के लिए जिस तरह से माननीय मोदी जी ने पंच तीर्थ की स्थापना की वह बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है चाहे मध्य प्रदेश में मऊ में स्थान को विकसित करने की बात हो, चाहे इंदु मिल मुंबई को स्मारक के रूप में बनाने की बात हो, चाहे दिल्ली में बाबा साहब के नाम से अनुसंधान केंद्र बनाने की बात हो यह सब इस बात को साबित करते हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में जो भाजपा की सरकार काम कर रही है वह गांव गरीब कि सरकार है हम सबको बाबा साहब के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर के सर्व समाज एवं राष्ट्र के उत्थान और विकास में अपना अहम योगदान देना चाहिए देश संस्कृति संस्कारों को जिंदा रखते हुए देश की अखंडता को मजबूत करना चाहिए आज हम सब भारतीय नागरिकों का यह कर्तव्य है इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष तेलू राम ने कहा संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य नागरिकों को सविधान के महत्व के प्रति जागरूक करना तथा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा समाज वह देश के हित में किए गए योगदान को याद करते हुए यह सुनिश्चित करना है की देश के उच्चतम शिखर पर बिना किसी भेदभाव के समाज के निम्नतम गरीब से गरीब वर्ग वह व्यक्ति की पहुंच हो सके भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में यह सुनिश्चित किया कि दलितों और वंचितों को उनके अधिकार संविधान के अनुसार प्राप्त हो सके कांग्रेस सरकार केवल बातों की सरकार साबित हुई उसने झूठे आश्वासनों के अलावा धरातल पर दलितों के उत्थान एवं कल्याण एवं सम्मान के लिए कोई भी ठोस पहल नहीं कि इसका जीवंत उदाहरण आजादी के 60 वर्षों तक भी संविधान निर्माता बाबा साहब को भारत रत्न ना देना है वास्तव में भाजपा ही दलितों वंचितों और गरीबों की सच्ची हितैषी सरकार है बैठक में जिला महामंत्री विकास तिवारी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा पार्षद मनोज प्रालिया प्रिंस लोहार राम सिंह वाल्मीकि संजय कुमार जोगिंदर कुमार सचिन तेश्वर विपिन शर्मा निपेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।
Featured Post
फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल
हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
No comments:
Post a Comment