हरिद्वार /जमालपुर कंला 27 नवम्बर (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) राजकीय प्राथमिक विद्यालय जमालपुर कला, बहादराबाद, हरिद्वार में शुक्रवार को निरीक्षण अभियान के दौरान हरिद्वार जनपद के प्रभारी अधिकारी एवं समग्र शिक्षा के उपनिदेशक आकाश सारस्वत का आगमन हुआ जिसके तहत उन्होंने शिक्षकों की एक बैठक का आयोजन किया। बैठक से पूर्व उपनिदेशक महोदय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे अपने परिवारों के साथ-साथ छात्रों और उनके परिवारों का भी ख्याल रखें क्योंकि कोरोना महामारी एक जानलेवा बीमारी है जिस से बचने के लिए वर्तमान समय में केवल मास्क ही एक दवा के रूप में काम आ सकती है उसका उपयोग करें और अपने हाथों की समय-समय पर सफाई करते रहें। उन्होंने सभी से सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रविंद्र रोड, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गाडोवाली के प्रधानाध्यापक श्रीकांत शर्मा, इब्राहिमपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमल कौशिक, टाटवाला राजकीय प्राथमिक विद्यालय से शिवा अग्रवाल, सुनील दत्त शर्मा, दीक्षांत चौहान, मनोज प्रताप सिंह चौहान, समाजसेवी राकेश चौहान, समाजसेवी ऋषि पाल सिंह, मां सरस्वती इंटर कॉलेज बहादराबाद के प्रबंधक अमित चौहान,अध्यापक मनीष कौशिक,राजकीय प्राथमिक विद्यालय कासमपुर के प्रधानाध्यापक अमित चतुर्वेदी, अध्यापक श्रीमती कुमुद गुप्ता, श्रीमती अंजू ओबराय, श्रीमती आशा रानी, चित्रा शर्मा, श्रीमती इंदिरा कैनतुरा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षकों ने स्मृति चिन्ह देकर श्रीमान सारस्वत जी को सम्मानित किया। सभी शिक्षकों को भी उपनिदेशक महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...