ज्वालापुर २८ नवम्बर (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) पंचायती धड़ा फिराहेडियान (रजी) ने रघुनाथ मंदिर पांडेवाला पर खट्टा भोज का आयोजन किया व आज ही कुम्भ मेले से संबंधित जमात रघुनाथ मंदिर पर रूकने का निर्णय हुए जो बहुत पुरानी परम्परा है आज जूना अखाड़ा की ओर से श्री महंत प्रेम गिरी जी महाराज एवं कुम्भ मेला के उप मेला अधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लेकर मौक़े पर निरीक्षण किया व जल्द से जल्द कार्य प्रारम्भ कराने को कहा मौक़े पर धड़े के मंत्री उमाशंकर जी वशिष्ठ, उपाध्यक्ष डा० शिव कुमार भगत जी, कोषाध्यक्ष सचिन कैशिक संयुक्त मंत्री विपुल मिश्ररोटे, अनिल कौशिक, श्याम सुंदर जी सोटूके, अनुराग डलवा, गोपाल प्रधान, विजय प्रधान संजय वशिष्ठ, संजय खजान, उमेश लूतीया, अभिषेक वशिष्ठ, वासु लूतीया, प्रदीप निगारे, आदि धड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...