करवा चौथ पर कुछ शेर :- मेरी गली से गुजरा चांद। आज जमीं पे उतरा चांद।। चारों ओर चांदनी बिखरी। दूर गगन पे उभरा चांद।। चांदी जैसा हो गया पानी। दरिया में जब उतरा चांद।। मेरा अजब ही हाल हुआ। बाहों में जब ठहरा चांद।। पहले था बिखरा-बिखरा। तुझे देखकर संवरा चांद।। जैसे-जैसे "दर्द" शाम ढली। और भी देखो निखरा चांद।। दर्द गढ़वाली, देहरादून ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य बंधु महासभा का हुआ गठन डॉ विशाल गर्ग बने मुख्य संयोजक

वैश्य समाज ने किया वैश्य बंधु महासभा का गठन डा.विशाल गर्ग बने महासभा के मुख्य संयोजक हरिद्वार, 22 अप्रैल। वैश्य समाज...