क्या जिला हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों, अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं पर से संगठन का प्रभाव धीरे-धीरे खत्म होते जा रहा है ? पिछले कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न उच्च पदों पर आसीन विधायकों, अधिकारियों ,पार्षदों एवं सांसद द्वारा किसी एक कार्य हेतु अलग-अलग बयान दिए जा रहे हैंl जिससे आपस में टकराव की स्थिति साफ नजर आ रही हैl यद्यपि इस दौरान क्षेत्र के विकास कार्यों में थोड़ी गति मिली हैl कई उद्घाटन के कार्य भी दिन प्रतिदिन किए जा रहे हैं परंतु उद्घाटन एवं निवेश के लिए अलग-अलग दावे प्रस्तुत किए जा रहे हैं ,जो आपसी तकरार को दर्शाता है और विपक्ष को मुंह खोलने का मौका देता है lइससे संगठन द्वारा निभाई जा रही भूमिका पर भी प्रश्न चिन्ह लगता हैl आज झबरेड़ा विधायक द्वारा नगर निगम में अधिकारियों के साथ मर्यादा का उल्लंघन करते हुए बात करना व मेयर साहब के लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करना शोभा नहीं देताl अतः यहां भारतीय जनता पार्टी के संगठन की भूमिका प्रासंगिक है l यह एक अच्छी बात है कि विधायक जी ने किसी कार्य का ब्यौरा मांगा एवं त्रुटि पाई जाने पर उचित कार्यवाही करने की जो बात कहीं वह अनुकरणीय है lपरंतु उनका अधिकारियों के साथ बात करने का तरीका मर्यादा के विपरीत थाl जिले के एक विधायक का दूसरे विधायक की विधान सभा में जा कर शक्ति प्रदर्शन करना। या कोर्ट केश करना, आरोप प्रत्यारोप लगाना भाजपा जैसी अनुशासित पार्टी को असहज करता है और पार्टी की छवि को भी धूमिल करता है। (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...