महाविद्यालय ऋषिकेश में 2 दिसंबर को शुरू होगी रोवर एण्ड रेंजर्स की भर्ती ऋषिकेश, 30 नवम्बर। (दीपक पंत संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) पंडित ललित मोहन पी.जी. कॉलेज ऋषिकेश के स्काउट एण् ड गाइड (रोजर एंड रेंजर्स ) विभागाध्यक्ष डॉ. सतेन्द्र कुमार द्वारा यह आदेश जारी हुआ है कि रोजर एण्ड रेंजर्स में नवीन छात्र-छात्राओं की भर्ती 2 दिसंबर को की जाएगी। जिन छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश प्राप्त किया है वह सभी छात्र जो रोजर एण्ड रेंजर्स मंे अपना पंजीकरण करवाने के इच्छुक हों ऐसे छात्र-छात्राएं अपने दो कलर फोटो, आधार कॉर्ड, हाईस्कूल की अंकतालिका और इंटरमीडिएट की अंकतालिका अपने साथ लेकर महाविद्यालय के बीएड भवन के निकट आएं। सभी छात्र-छात्राओं की भर्ती हेतु स्काउट एण्ड गाइड से संबंधित प्रश्न उत्तर व इंग्लिश, गणित, हिन्दी, विज्ञान आदि के बारे में सामान्य अध्ययन से संबंधित लिखित पेपर का आयोजन किया जायेगा।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...